सिरोही। सहकार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मोदी ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सहकारी संस्थाओं की “सफाई” जरूरी है। वे सोमवार को आयोजित आदर्श क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसाइटी के टीम लीडर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
मोदी ने कहा कि स्वच्छता और शुचिता व्यक्तिगत जीवन और आचरण में रखने के अलावा उन संस्थाओं में भी होनी चाहिए, जिनका सीधा संबंध जनता से है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि हजारों करोड़ के राष्ट्रीयकृत बैंक के घोटाले पर हम मौन हो जाते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इसी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सहकारी क्षेत्र की संस्थाओं की भी सफाई की जरूरत है, ताकि हमें दूसरों की गलतियों का खामियाजा न भुगतना पड़े।
मोदी ने स्वयं द्वारा पूर्व में चलाए गए जागरण अभियान का भी उल्लेख किया और जोर देकर कहा कि किसी भी संस्था में निवेश करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें। वो ब्याज ज्यादा दे रहे हैं तो कहां से दे रहे हैं। उन्हें लाभ कितना और कहा से प्राप्त हुआ। इस बारे में सावधानी बरती जानी चाहिए। मोदी ने कहा कि आने वाले समय में ब्याज दरों में और कमी आएगी। ऐसे में समूचे आर्थिक परिदृश्य को गौर से देखा और समझा जाना चाहिए।
उन्होंने आदर्श क्रेडिट की इस बात के लिए तारीफ की कि वह तकनीक के मामले में आज देश में सबसे आगे है और अपने सदस्य ग्राहकों को आधुनिकतम सेवाएं प्रदान कर रहे है। मोदी ने आदर्श के सामाजिक सरोकारों का जिक्र करते हुए कहा कि जब देश में 20 करोड़ लोग भूखे सोते हैं तो हमारा दायित्व हैं कि हम उनके लिए यथाशक्ति सहायता करने का श्रम करें।
उन्होंने बताया कि सोसाइटी नेे राजस्थान में 3 स्थानों पर अनाज बैंक की स्थापना की है। जहां से गरीब और जरूरतमंद लोगों को अनाज उपलब्ध करवाया जा सकेगा तथा निकट भविष्य में अनाज बैंक की ओर शाखाएं खोली जाएंगी।
सोसाइटी के प्रबंध निदेशक राहुल मोदी ने इस अवसर पर सेप साॅटवेयर और मोबाईल एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हम प्रतिद्वंदी वित्तीय संस्थानों से तकनीक के क्षेत्र में बहुत आगे है और विदेशों में आदर्श क्रेडिट को उदाहरण माना गया है तथा आदर्श क्रेडिट की तकनीकी सफलता पर वहां केस स्टडी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि लंदन के वित्तीय सेमीनार में भारत से केवल आदर्श को आमंत्रण मिला। साथ ही विदेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाईट पर भी सोसाइटी की सफलता का जिक्र किया। यह हम सबके लिए बड़ी उपलब्धि है। सीनियर वाईस प्रेसीडेण्ट सुनील भाटिया ने व्यापार विकास और व्यावसायिक दक्षता के लिए अपनी बात को उदाहरणपूर्वक प्रस्तुत किया।
जोनल मैनेजर मनोहर मेनारिया ने स्वागत भाषण में सोसाइटी की विकास यात्रा का जिक्र किया और अंत में रीजनल हेड चंद्रवीर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सेमिनार में सैकड़ों की संख्या में टीम लीडर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कोटा के वी. एस. राजौरिया ने किया।