Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
COA ने CAC की सभी सिफारिशें स्वीकार कीं - Sabguru News
Home Sports Cricket COA ने CAC की सभी सिफारिशें स्वीकार कीं

COA ने CAC की सभी सिफारिशें स्वीकार कीं

0
COA ने CAC की सभी सिफारिशें स्वीकार कीं
CoA thanks CAC for its services, accepts coach recommendation in totality
CoA thanks CAC for its services, accepts coach recommendation in totality
CoA thanks CAC for its services, accepts coach recommendation in totality

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नई कोचिंग टीम चुने जाने की प्रशंसा करते हुए सर्वोच्च अदालत द्वारा बीसीसीआई का कामकाज देखने के लिए गठित प्रशासकों की समिति ने कहा है कि वह क्रिकेट सलाहकार समिति के फैसले से खुश है।

तीन सदस्यीय सीएसी ने बुधवार को नाटकीय घटनाक्रम में देर शाम रवि शास्त्री को भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया। साथ ही जहीर खान को गेंदबाजी सलाहकार तथा पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को विदेशी दौरों (टेस्ट) के लिए बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है।

सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण वाली सीएसी ने नई कोचिंग टीम को आईसीसी विश्व कप-2019 तक के लिए भारतीय टीम की जिम्मेदारी सौंपी है। शास्त्री इससे पहले 2014 से 2016 तक भारतीय टीम के निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं।

सीएसी की सिफारिशों को पूर्ण रूप से स्वीकार करते हुए विनोद राय की अध्यक्षता वाली सीओए ने सीएसी का आभार व्यक्त किया।

सीओए ने एक बयान में कहा कि क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने कोच के संबंध में अपनी सिफारिशें दे दी हैं। उनकी सिफारिश टीम के सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए अच्छी है। उन्होंने इस जिम्मेदारी को हाथों में लिया और पूरी प्रतिबद्धता से अपना काम किया।

विनोद राय ने बयान में कहा कि इतने अच्छे खिलाड़ियों से हमें इस तरह की ही उम्मीद थी। मैं भारतीय क्रिकेट, बीसीसीआई और सीओए की तरफ से उनकी सेवाओं के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। हम उनके फैसले को पूरी तरह स्वीकार करते हैं।

राय के मुताबिक कोच टीम का संरक्षक होता है। वह दोस्त और बड़े भाई की तरह होता है। उसका काम ड्रेसिंग रूम में अच्छा माहौल बनाना होता है। साथ ही मैदान के बाहर टीम को सही मार्गदर्शन देने के लिए वह जिम्मेदार होता है।

बयान में कहा गया है कि कप्तान मैदान पर टीम का नेतृत्व करता है। हर टीम कप्तान की नेतृत्व क्षमता और पेशेवर रवैये से बनती है। वह टीम का चेहरा होता है, जबकि कोच का काम पीछे से समर्थन करना होता है।

सीओए को उम्मीद है कि नया कोचिंग स्टाफ टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और 2019 में होने वाले विश्व कप में टीम को फाइनल में पहुंचाने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा कि कोच का चयन भारत के तीन अनुभवी पूर्व खिलाड़ियों के हाथों में था, जिन्होंने बड़ी सूझबूझ से यह फैसला लिया।

बयान में कहा गया है कि चूंकि अब उन्होंने यह फैसला ले लिया है, इसलिए हमें उम्मीद है कि नया कोचिंग स्टाफ टीम को आने वाले विश्व कप में नंबर-1 स्थान तक ले जाएगा।

बयान के मुताबिक हमें अतीत की चीजों को पीछे छोड़ देना चाहिए और टीम, कप्तान और सहयोगी स्टाफ को शुभकामनाएं देनी चाहिए। बीसीसीआई और सीओए टीम को शुभकामाएं देती है।

कोच बनने के बाद शास्त्री का पहला दौरा श्रीलंका का होगा। जहां टीम तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगी। यह दौरा 26 जुलाई से शुरू होगा।