टोरटोसा। स्पेन में विदेशी छात्रों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार 13 छात्रों की मौत हो गई जबकि 30 अन्य घायल हैं।
खबरों के अनुसार दुर्घटना उस समय हुई जब प्रसिद्ध पारंपरिक महोत्सव से वापस लौट रही बस एक कार से टकराई । मृत छात्रों की उम्र 22 और 29 वर्ष के बीच थी।
कैटालोनिया क्षेत्र में आंतरिक मामलों के प्रमुख जोर्डी जेन ने कहा कि दुर्घटना बार्सिलोना के दक्षिण में करीब 150 किलोमीटर दूर फ्रगिनल्स कस्बे के पास हुई।
उस समय बस पूर्वी शहर वैलेंसिया से एक पारंपरिक महोत्सव से लौट रही थी। बस में चालक सहित 57 लोग सवार थे। 30 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं बाकी 13 को स्थानीय होटल में ठहराया गया है। बस के ड्राईवर को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
जेन ने कहा कि छात्रों का यूरोपीय विनिमय कार्यक्रम के तहत बार्सिलोना विश्वविद्यालय में नामांकन दर्ज था। इसमें ब्रिटेन, नीदरलैंड, यूक्रेन, स्विट्जरलैंड, नार्वे, स्वीडन, जापान और पेरू के छात्र भी शामिल हैं।