कोटा। कोटा में कोचिंग छात्र-छात्राओं की आत्महत्या का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। डिप्रेशन की शिकार एक ओर छात्रा ने गुरुवार देर रात कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
शुक्रवार सुबह साथी छात्राएं जब उसके कमरे में गई तो छात्रा फंदे पर झूलती मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर परिजनों को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार मूलत: हिमाचल प्रदेश की रहने वाली छात्रा पनिया राणा (20) कोटा के कोचिंग इंस्टीटयूट से पीएमटी की तैयारी कर रही थी। देर रात छात्रा ने अपने हॉस्टल लैंडमार्क सिटी के कमरे में जाकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी है। उनके यहां पहुंचने पर ही पोस्टमार्टम किया जाएगा। कोटा में पिछले दो साल करीब 25 से ज्यादा छात्र डिप्रेशन का शिकार होकर आत्महत्याएं कर चुके हैं।
यहां के हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने कोचिंग संस्थानों और प्रशासन को छात्रों के तनाव कम करने के लिए दिशा निर्देश दिए है। बावजूद इसके लगातार आत्म हत्याओं के मामले बढ़ते जा रहे है।