![कोटा में कोचिंग कर रहे एक और छात्र ने की आत्महत्या कोटा में कोचिंग कर रहे एक और छात्र ने की आत्महत्या](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/07/hanging.jpg)
![coaching student commits suicide in kota](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/07/hanging.jpg)
कोटा। कोटा में फिर एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बिहार निवासी छात्र यहां कोचिंग इंस्टीटयूट से इंजीनियरिंग की कोचिंग कर रहा था। छात्र ने मंगलवार को हॉस्टल में कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार बिहार के खोखा का निवासी निखिल (18) इंजीनियिरिंग की कोचिंग कर रहा था और हॉस्टल में रहता था। मंगलवार को कोचिंग से आने के बाद निखिल कमरे में गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। देर शाम तक जब उसने कमरा नहीं खोला तो हॉस्टल संचालक ने दरवाजा खटखटाया।
काफी देर तक निखिल का जवाब नहीं मिला तो संचालक ने खिडक़ी से झांककर देखा। छात्र फंदे पर झूलता हुआ मिला। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। पोस्टमार्टम बिहार से परिजनों के आने के बाद किया जाएगा। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।