नई दिल्ली। कोयला घोटाले के मामले में उद्योगपति नवीन जिंदल की सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर एक और जज जस्टिस एल नागेश्वर राव ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया है।
इससे पहले जस्टिस यूयू ललित ने अपने को सुनवाई से अलग कर लिया था। नवीन जिंदल ने कोयला खदान के आवंटन मामले में आरोप निर्धारित किए जाने को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है।
मामला 2008 का है जिसमें अमरकोण्डा मुर्गादंगल कोयला खदान जिंदल एंड पावर लिमिटेड और गगन स्पांज आयरन को आवंटित करने में कथित गड़बड़ी को लेकर है। सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था जिसे आरोपियों ने इनकार किया है।