कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में बुधवार को एक कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के रिसाव होने से कमरा भरा-भरा कर गिर गया। उसमें लगभग 36 से भी ज्यादा मजदूर दब गए हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तो वहीं कई औरों के दबे होने की बात कही जा रही हैं, जबकि 12 से अधिक के मरने की खबर है।
मामला चौबेपुर थानाक्षेत्र स्थित कटियार कोल्ड स्टोरेज में बुधवार की दोपहर अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। जिसमें 36 से भी ज्यादा मजदूर चपेट में आ गए हैं।
यह भी बताया जा रहा है कि कोल्ड स्टोरेज की एक भवन भी गिर गया है जिसके मलवे में कई मजदूर दबे हुए। मामले की जानकारी होने पर जिला व पुलिस प्रशासन की टीम मौके से पहुंच गई है।
लेकिन कोई भी कर्मी मलवे में दबें लोगों को बाहर निकालने की हिम्मत नही जुटा पा रहे है। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई है।