

सबगुरु न्यूज- माउण्ट आबू। गत चार दिनों से ढीले पडे सर्दी के तेवर शनिवार को फिर से तेज हो गए।
पर्वतीय स्थल माउण्ट आबू में शनिवार को न्यूनतम तापमान शून्य पर पहुंच गया। इससे यहां पर सवेरे-सवेरे खुले मैदान सफेद नजर आए। इस पर रात को गिरी ओस की बूंदे तापमान गिरने के कारण बर्फ में तब्दील हो गई। खुले पडे वाहनों समेत हर वस्तु पर ओस की बूंदें जमने से उस पर सफेद परत नजर आई। दिन में भी शीत लहर का प्रभाव रहने से गलन बढ गई, इससे लोगों ने दिन में धूप सेकते हुए सर्दी से राहत की कोशिश की। पर्यटकों ने सर्दी का आनन्द लिया।