Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
cold wave in rajasthan
Home Rajasthan Jaipur बर्फीली हवाओं के थपडों से ठिठुरा राजस्थान

बर्फीली हवाओं के थपडों से ठिठुरा राजस्थान

0
बर्फीली हवाओं के थपडों से ठिठुरा राजस्थान

cold wave in rajasthan

जयपुर। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद चली शीतलहर ने प्रदेश को भी ठिठुरा दिया है। बीते दो दिनों में सर्दी बढ़ गई है और राज्य के उत्तरी इलाकों में दिन रात तापमान बराबर आ गया है।

कई इलाकों में शीतलहर के साथ घने कोहरे का असर भी बरकरार है। इससे सड़क, ट्रेन और हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है। राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात को भी सर्द हवाओं ने कपकपीं छुड़ा दी। देर रात कोहरा भी छाया जो सुबह तक रहा।

सर्दी बढ़ने से आमजन की दिनचर्या अब पूरी तरह बदल गई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में सर्दी ओर बढ़ने की संभावना है और 15 जनवरी तक मावठ के आसार है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में अभी पुरवाई हवाएं चल रही हैं जिसके चलते हवा में सापेक्षित आर्द्र्रता सौ फीसदी रहने से जहां अलसुबह प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे के हालात बने हुए हैं वहीं दूसरी ओर दिन में धुंध का असर नजर आ रहा है।

प्रदेश में अगले पांच से सात दिन घना कोहरा छाने की संभावना है। निम्न वायुदाब क्षेत्र बनने पर मकर संक्रांति से पहले प्रदेश के कई इलाकों में मावठ होने की भी उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार की रात फतेहपुर(सीकर) में सबसे कम 5.4 ड्रिगी तापमान रहा।

अजमेर में 11.3, जयपुर 10.4, पिलानी 11.5, जैसलमेर 10.3, जोधपुर 10.3, माउंट आबू 8.0, फलौदी 8.0, चूरू 10.2 और श्रीगंगानगर में तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।