सिरोही। आखिर जिले में लापरवाही पर एक्शन होने लगा और दिखने भी लगा। प्रभारी सचिव अरविंदकुमार की फटकार के बाद जिले में अधिकारी जनता के कामों के प्रति संवेदशील नजर आने की कोशिश करने लगे हैं।
जिला कलक्टर वी.सरवनकुमार ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण में लापरवाही बरतने और बैठक में पूरी तैयारी के साथ नहीं आने पर 8 अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं। जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद सिरोही, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका शिवगंज, पिण्डवाड़ा, आबूरोड सहित जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक एवं माध्यमिक तथा अधीक्षण अभियन्ता जलदाय, विद्युत वितरण निगम को नोटिस जारी हुए है। उक्त अधिकारी प्रभारी सचिव की ओर से जिला मुख्यालय पर ली गई बैठक में अपनी जिम्मेदारियों के प्रति संतोष जनक उत्तर नहीं दे पाए थे।