सिरोही। जिले मे ंप्रलयकारी बारिश की स्थिति लगभग थम ही गई है। नदियों में पानी उतरा है, ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले के शेष इलाकों से कट चुके क्षेत्रों में पहुंचना शुरू कर दिया है। जिला कलक्टर संदेश नायक और पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश बाढ प्रभावित क्षेत्रों तथा नुकसान का जायजा लेते हुए रेवदर क्षेत्र के उन इलाकों में पहुंचे जहां पर जाना मुश्किल था। वहां पर उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा अतिवृष्टि प्रभावित लोगों को वितरित किए जा रहे खाने की गुणवत्ता भी जांची।
जिला कलक्टर संदेश नायक एवं पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश ने रेवदर क्षेत्र में सुकली सेलवाडा, हाथल, मंडार, वासन सहित विभिन्न गांवों को दौरा किया। इन गांवों में सडक एवं बिजली संबंधी मरम्मत कार्यों का जायजा लिया तथा अतिवृष्टि प्रभावित लोगों को भोजन को चखकर गुणवत्ता जांची।
जिला कलक्टर ने शुक्रवार को रेवदर क्षेत्र के सुकली सेलवाडा बांध, वरमाण पुलिया, वासन बांध व दौलतपुरा में राहत शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने दौलपुरा में चल रहें राहत शिविर में 178 लोगों से रूबरू होकर उनको राहत सामग्री का वितरित की।
वासन बांध का निरीक्षण कर बांध की क्षतिग्रस्त पाल को शीघ्र मरम्मत करवाने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए साथ ही जरूरतमंद लोगो को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण राहत सामग्री उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने उपखंड में बांध नियंत्रण कक्ष में लगे कार्मिकों की कार्यशैली को संतोष व्यक्त किया। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने अतिवृष्टि प्रभावित लोगों को वितरित किये जा रहें भोजन को चखकर गुणवत्ता जांची । निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी रेवदर, पुलिस उपाधीक्षक एवं तहसीलदार उनके साथ थे।