Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Colonel Rajyavardhan Rathore attands Vijayadashmi function at Sevd Mata temple at Amer in jaipur
Home Headlines विजयदशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक : राज्यवर्धन राठौड

विजयदशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक : राज्यवर्धन राठौड

0
विजयदशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक : राज्यवर्धन राठौड
Colonel Rajyavardhan Rathore attands Vijayadashmi function at Sevd Mata temple at Amer in jaipur
Colonel Rajyavardhan Rathore attands Vijayadashmi function at Sevd Mata temple at Amer in jaipur
Colonel Rajyavardhan Rathore attands Vijayadashmi function at Sevd Mata temple at Amer in jaipur

जयपुर। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड विजयदशमी के पर्व पर आमेर स्थित सेवड़ माता मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते कर्नल राठौड़ ने कहा कि विजयदशमी पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। रावण की निष्ठा लंका के प्रति थी, लेकिन आज देश में कुछ ऐसे रावण है जो सेना द्वारा की गई कार्यवाही के सबूत मांगते है, उनकी निष्ठा कहां है? कर्नल राठौड़ कहा कि देश में छुपे हुए ऐसे लोगों से हमें सावधान रहने की आवश्यकता है।

विजयदशमी का पर्व सभी समाजों को मिल जुल कर सद्भावना के साथ मनाना चाहिए। समाज की सभी 36 कोमों को एक साथ मिलकर चलना होगा तभी देश का विकास सम्भव है।

इससे पूर्व हसामपुर तंवरावाटी में आयोजित सामाजिक को सम्बोधित करते हुए कर्नल राठौड़ ने कहा कि भारत की संस्कृति को पूरे विष्व में श्रेष्ठ माना जाता है। हमें अपने समाज की बालिकाओं को शिक्षा सहित सभी अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।

देश की रक्षा के लिए हर समय काम कर रहें सैनिकों एवं अर्द्ध सेनिक बलों के साथ देष के युवाओं को भी देश की रक्षा के लिए हमेंशा तैयार रहना है और इसके लिए युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में सेना में भर्ती होना है।

कर्नल राठौड़ ने बताया कि इसके लिए उनके द्वारा जयपुर ग्रामीण में सेना भर्ती प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रशिक्षित लोगों द्वारा युवाओं प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कर्नल राठौड़ ने कहा कि देश की ताकत युवाओं से ही है और युवाओं को मजबूत बनाने से ही देष मजबूत बनेगा, इसके लिए उनके द्वारा रोजगार मेलें का भी आयोजन शीघ्र किया जायेगा जिसमें कई देषी विदेष कम्पनीयां युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बानसूर में विष्व हिन्दू परिषद् द्वारा दशहरे पर आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कर्नल राठौड़ ने कहा कि प्रत्येक दिन हमारे अपने जीवन में सत्य और असत्य को लेकर, धर्म और अधर्म को लेकर मन में संघर्ष चलता रहता है, जब हम सत्य और धर्म की पालना करतें है तो वही विजयदषमी है। इस अवसर पर शस्त्रों पूजा भी की गई।

https://www.sabguru.com/dussehra-rituals-to-worship-the-royal-sword-and-other-traditional-weapons-at-city-palace-in-jaipur/

https://www.sabguru.com/jaipur-rss-holds-route-march-occasion-vijayadashami/

https://www.sabguru.com/pm-modi-said-lucknow-ramleela-anyone-shelters-terrorism-will-not-spared/