Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पृथ्वीराज चौहान जयन्ती के उपलक्ष्य में रंगभरो प्रतियोगिता - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer पृथ्वीराज चौहान जयन्ती के उपलक्ष्य में रंगभरो प्रतियोगिता

पृथ्वीराज चौहान जयन्ती के उपलक्ष्य में रंगभरो प्रतियोगिता

0
पृथ्वीराज चौहान जयन्ती के उपलक्ष्य में रंगभरो प्रतियोगिता
colour painting competition on Prithviraj Chauhan birth anniversary celebration in ajmer
colour painting competition on Prithviraj Chauhan birth anniversary celebration in ajmer
colour painting competition on Prithviraj Chauhan birth anniversary celebration in ajmer

अजमेर। वीर शीरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 851वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति की ओर से मोईनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान के चित्र में रंग भरे। प्रतियोगिता में अजमेर के 23 विद्यालयों के 206 बच्चों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में संत फ्रांसिस उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रियांशु तंवर पहले, सम्राट पब्लिक स्कूल की दीपाली वर्मा दूसरे और तीसरे स्थान पर संत फ्रांसिस स्कूल की पायल बैरवा रही। इसके साथ-साथ रियान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कक्षा 7 के अभ्या सक्सैना और अंशिका शर्मा को भी चुना गया।

colour painting competition on Prithviraj Chauhan birth anniversary celebration in ajmer
colour painting competition on Prithviraj Chauhan birth anniversary celebration in ajmer

वहीं वरिष्ठ वर्ग में संत मैरी कॉनवेंट उच्च माध्यमिक विद्यालय कक्षा 12 की रबदीप कौर पहले स्थान पर, संत फ्रांसिस उच्च माध्यमिक विद्यालय कक्षा 12 का कुणाल शर्मा दूसरे और तीसरे स्थान पर मथुरा प्रसाद गुलाब देवी आर्य कन्या विद्यालय कक्षा 10 की सोना वर्मा रही। राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय कक्षा 9 के दीपाशु को भी चुना गया।

इस अवसर पर निर्णायक मण्डल में राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान के प्रहलाद शर्मा, राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के तिलक राज और राजकीय मोईनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के अजयपाल गहलोत रहे।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में मां सरस्वती व सम्राट पृथ्वीराज चौहान की चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

प्रतियोगिता में विजयी रही प्रतिभागियों को 23 मई बुधवार को शाम 6 बजे तारागढ़ पहाड़ी पर स्थित पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर स्कूली बच्चों को सम्राट पृथ्वीराज चौहान ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र महर्षी दयानन्द विश्वविद्यालय व सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति द्वारा सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर आधारित प्रश्न पत्र दिए गए जिसका परिणाम मुख्य समारोह 23 मई बुधवार में जारी कर विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।