Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जानिए आखिर क्यों कॉमेडियन भारती पहुंची अस्पताल – Sabguru News
Home Breaking जानिए आखिर क्यों कॉमेडियन भारती पहुंची अस्पताल

जानिए आखिर क्यों कॉमेडियन भारती पहुंची अस्पताल

0
जानिए आखिर क्यों कॉमेडियन भारती पहुंची अस्पताल

स्टेडअप कॉमेडियन भारती सिंह अपने दमदार डायलॉग्स से किसी को भी हंसी से लोटपोट कर जम कर हंसा सकती है। लेकिन हाल फिलहाल भारती खुद दर्द से गुजर रहीं हैं।

जी हां असल में भारती के गलब्लैडर में पत्थरी है, जिसके दर्द कि वजह से उन्हें तुरंत अस्पताल जाना पड़ा। हालांकि डॉक्टर्स कि माने तो दवाओं से भारती कि सिचुएशन अभी स्टेबल है। अचानक उठे इस दर्द कि वजह से हॉस्पिटल पहुंची भारती ने इंस्टाग्राम पर भी अस्पताल कि अपनी एक पिक शेयर कि है। जिसमे उन्होंने कैप्शन लिखा है कि ‘थैंक यू, एवरीवन, फॉर विशेज, आई फिलिंग बैटर नाउ’।

जबकि भारती को इसी हफ्ते नच बलिए 8 के फाइनल में प्रस्तुती भी देनी है, लेकिन अभी भारती कि तबियत के चलते कुछ भी कहना जल्दबाजी है। गौरतालब है कि भारती ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड हार्ष लिम्बायाचा से सगाई कि है और साल के अंत तक दोनों शादी करने वाले है।