Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का ‘फिरंगी’ कनेक्शन – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का ‘फिरंगी’ कनेक्शन

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का ‘फिरंगी’ कनेक्शन

0
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का ‘फिरंगी’ कनेक्शन
Comedy King Kapil Sharma's next film after kis kisko pyaar karoon
Comedy King Kapil Sharma
Comedy King Kapil Sharma’s next film after kis kisko pyaar karoon

मुंबई। अपने कॉमेडी शोज से कामयाबी की बुलंदियों को छूने वाले कपिल शर्मा एक बार फिर फिल्मी परदे पर आने की तैयारियां कर रहे हैं।

अब्बास-मस्तान ने उनको फिल्म किस-किस से प्यार करुं से फिल्मी परदे पर उतारा था। तमाम दावों के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही थी।

अब खबर आ रही है कि कपिल शर्मा ने बतौर हीरो एक और नई फिल्म साइन की है। मिली जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का टाइटल फिरंगी होगा और कहानी एक देसी लड़के तथा एनआरआई लड़की के बीच होगी, जो भारत घूमने आई है।

कपिल के साथ हीरोइन का रोल इश्तिा दत्ता करेंगी, जिन्होंने दृश्यम फिल्म में अजय देवगन की बड़ी बेटी का रोल किया था।