Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फिल्म कमांडो का सीक्वल ‘कमांडो 2’ 3 मार्च को होगा रिलीज – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood फिल्म कमांडो का सीक्वल ‘कमांडो 2’ 3 मार्च को होगा रिलीज

फिल्म कमांडो का सीक्वल ‘कमांडो 2’ 3 मार्च को होगा रिलीज

0
फिल्म कमांडो का सीक्वल ‘कमांडो 2’ 3 मार्च को होगा रिलीज
Commando 2 will now release on 3 March 2017
Commando 2 will now release on 3 March 2017
Commando 2 will now release on 3 March 2017

मुंबई। बतौर निर्माता विपुल शाह की फिल्म कमांडो की सीक्वल ‘कमांडो 2’ को 3 मार्च को रिलीज किया जाएगा।

पहली कमांडो में काम करने वाले विद्युत जंवाल इस बार भी फिल्म के हीरो हैं, जबकि एक्टर देवेन भोजानी ने डायरेक्शन की कमान संभाली है।

पहली कमांडो में विद्युत के साथ पूजा गुप्ता की जोड़ी थी, तो इस सिक्वल में उनके साथ ईशा गुप्ता ने जमकर रोमांस किया है और हॉट- हॉट किस सीन भी किए हैं।

अदा शर्मा फिल्म की दूसरी हीरोइन हैं और विद्युत के साथ उनके भी कई हॉट सीनों की चर्चा हो रही है। पिछली फिल्म की तरह इस बार भी फोकस एक्शन पर है।

पिछले साल विपुल शाह की फिल्म फोर्स का सीक्वल रिलीज हुआ था, जो नोटबंदी के सरकारी फैसले का शिकार हो गया और जॉन अब्राहम-सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी भी फोर्स 2 को असफल होने से नहीं बचा सकी थी।

जॉन ने इशारा किया है कि फोर्स 3 के प्रोजेक्ट पर जल्दी काम शुरू होगा, लेकिन इसको लेकर विपुल शाह खामोश हैं।