मुंबई। अभिनेता मनोज वाजपेयी व्यावसायिक सिनेमा में काम नहीं करके खुश हैं और उनका कहना है कि वह ऐसी फिल्मों में तभी काम करेंगे, जब उन्हें रूपयों की जरूरत होगी।
‘सत्या’, ‘शूल’, ‘पिंजर’, ‘राजनीति’, ‘गैंगस ऑफ वासेपुर’ और ‘अलीगढ़’ जैसी अन्य फिल्मों में काम करके मनोज ने हिन्दी फिल्म जगत में अपनी खुद की जगह बनाई है।
वाजपेयी ने कहा मैं व्यावसायिक सिनेमा में तभी काम करता हूं जब मुझे रूपयों की जरूरत होती है। इस समय मेरे पास कोई व्यावसायिक फिल्म नहीं है। मुझे व्यावसायिक फिल्मों की जरूरत नहीं है। वहां पर प्रतिभाशाली लोग हैं। मुझे व्यावसायिक फिल्मों के प्रस्ताव मिलते हैं लेकिन ऐसे प्रस्ताव कम आते हैं।
उनकी अगली फिल्म ‘ट्रैफिक’ जल्दी ही आने वाली है जिसमें उन्होंने एक यातायात पुलिसकर्मी की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में जिमी शेरगिल, प्रसेनजीत चटर्जी, परमब्रत चटर्जी और दिव्या दत्ता भी नजर आएंगे। यह फिल्म छह मई को प्रदर्शित होगी।