नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास पर अवैध संबंधों के आरोप मे दिल्ली महिला आयोग ने उनसे सफाई मांगी है। आप की महिला कार्यकर्ता द्वारा शिकायत किए जाने के बाद आयोग ने विश्वास को नोटिस भेजते हुए मंगलवार तक पेश होने को कहा है।
बताया जा रहा है कि आप की महिला कार्यकर्ता ने लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठी में कुमार विश्वास के लिए प्रचार कर चुकी है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह ने कहा है कि महिला ने शिकायत की है इसके अधार पर विश्वास से जवाब मांगा गया है। संभव है कि महिला की शिकायत के बाद कुमार विश्वास के लिए नयी मुश्किलें खड़ी हो सकती है।
महिला कार्यकर्ता की मांग है कि कुमार विश्वास इन आरोपों पर सफाई दे और खंडन करें। शिकायतकर्ता ने कहा है कि इस आरोप के कारण महिला कार्यकर्ता के निजी जीवन पर भी काफी असर पड़ा है। उसके पति ने उसे तलाक देने की धमकी दी और घर से बाहर निकाल दिया। महिला लगभग एक महीने से बाहर है।
महिला कार्यकर्ता की शिकायत के बाद महिला आयोग ने एक टीम अमेठी भेजने की तैयारी में है. आयोग का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने कुमार विश्वास को नोटिस भेज दिया है वहीं दूसरी तरफ कुमार विश्वास के कार्यालय की मानें तो अबतक उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला।
महिला कार्यकर्ता ने बताया कि उसने इस संबंध में कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी, लेकिन इस पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और ना ही मीडिया में खुलकर खंडन किया।
महिला ने कहा कि वह पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आप के लिए चुनाव प्रचार करने अमेठी पहुंची थी। उसने अपने पति और दो बच्चों को घर पर छोड़ दिया था. लेकिन अब उन्हें इन आरोपों के कारण बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिला आयोग ने कुमार विश्वास को 5 मई को पेश होने के लिए कहा है।