Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आईपीएल8 : गर्दिश में क्रिकेट के कई सितारों के तारे - Sabguru News
Home Sports Cricket आईपीएल8 : गर्दिश में क्रिकेट के कई सितारों के तारे

आईपीएल8 : गर्दिश में क्रिकेट के कई सितारों के तारे

0

Complete list of players released and transferred by ipl teams

नई दिल्ली। विश्वकप के संभावितों में नहीं चुने गए आलराउंडर युवराज सिंह और तेज गेंदबाज जहीर खान के सितारे लगातार गर्दिश में जा रहे हैं और अब तो आईपीएल की उनकी फ्रेंचाइजी टीमों ने भी उनका साथ छोड़ दिया है।

युवराज को आईपीएल सात की नीलामी में 14 करोड़ रूपए की सबसे महंगी कीमत पर खरीदा गया था लेकिन 2011 विश्वकप का यह मैन आफ द टूर्नामेंट अब बीसीसीआई के साथ साथ आईपीएल टीमों की भी आंखों का नूर नहीं रहा है।

विराट कोहली की कप्तानी वाली रायल चैलेंजर बेंगलूरू टीम ने युवराज को आईपीएल के आठवें सत्र के लिए अपनी टीम से रिलीज कर दिया है। आईपीएल के आठवें सत्र के लिए खिलाडियों को रिलीज करने काक ल आखिरी दिन था। मुंबई इंडियन ने जहीर खान को भी रिलीज कर दिया। जहीर चोट के कारण मौजूदा रणजी सत्र में अपनी शुरूआत नहीं कर पाए हैं।

युवराज और जहीर के साथ साथ लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा, लेग स्पिनर अमित मिश्रा, आलराउंडर इरफान पठान, आईपीएल सात के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, ओपनर मुरली विजय, बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, मध्यम तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और आलराउंडर लक्ष्मीरतन शुक्ला पर भी गाज गिरी है।

विदेशी खिलाडियों में इंग्लैंड के केविन पीटरसन, श्रीलंका के आफस्पिनर मुथैया मुरलीधरन, दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर जैक्स कैलिस, तेज गेंदबाज एल्बी मोर्कल और वाएने पार्नेल, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रवि रामपाल और डैरेन सैमी, आस्ट्रेलिया के ब्रैड हाज, आरोन फिंच, बेन हिल्फेनहास और माइकल हसी तथा न्यूजीलैंड के रास टेलर पर भी गाज गिरी है।

इस बीच रायल चैलेंजर बेंगलूर ने लेफ्ट आर्म स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला को अनुबंधित किया है जो पिछले सत्र में राजस्थान रायल्स की ओर से खेले थे। बेंगलूरू टीम ने कोलकाता नाइटराइडर्स के विकेटकीपर मानविंदर बिस्ला को हासिल किया है और पार्थिव पटेल को मुंबई इंडियंस को रिलीज कर दिया है। ट्रेडिंग विंडो में मुंबई ने राजस्थान से युवा बल्लेबाज उन्मुक्त चंद और कोलकाता से तेज गेंदबाज विनय कुमार को खरीदा है। मुंबई ने साथ ही माइकल हसी और प्रवीण कुमार को रिलीज कर दिया है जो अब 2015 के सत्र की नीलामी में उतरेंगे। आईपीएल का अगला सत्र आठ अप्रेल से 24 मई तक चलेगा।

मुंबई ने जहीर खान और प्रज्ञान ओझा सहित कुल आठ खिलाडियों को रिलीज किया है जिससे उसके पास अब अपने पर्स में 10 करोड रूपए आ गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने इरफान पठान और डैरेन सैमी सहित दस खिलाडियों को रिलीज किया है और उसके पास 20.85 करोड़ रूपए आ गए हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स ने पीटरसन और कार्तिक सहित सबसे ज्यादा 13 खिलाडियों को रिलीज किया है और उसके पास 40 करोेड़ रूपए आ गए हैं।

बेंगलूरू ने युवराज सहित सात खिलाडियों को रिलीज किया है और उसके पास 21 करोड़ रूपए आ गए हैं। कोलकाता ने कैलिस सहित तीन खिलाडियों को रिलीज किया है और उसके पास 13 करोड रूपए आ गए है। पंजाब ने पुजारा सहित तीन खिलाडियों को रिलीज किया है और उसके पास 11.8 करोड़ रूपए आ गए है। विवादों में फंसी चेन्नई सुपर किंग्स ने हिल्फेनहास और डेविड हसीसहित चार खिलाडियों को रिलीज किया है और उसके पास पांच करोड़ रूपए आए है।

राजस्थान ने ब्रैड हौज और केवोन कूपर सहित पांच खिलाडियों को रिलीज किया है और उसके पास 13 करोड़ रूपए आए हैं। ये फ्रेंचाइजी टीमें इस राशि का इस्तेमाल अगले सत्र की नीलामी में खिलाडियों को खरीदने पर कर सकेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here