Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Complete polls by December 30 : lodha panel directs BCCI
Home Sports Cricket लोढ़ा सीमिति ने बीसीसीआई को 15 दिसंबर तक चुनाव कराने के दिए निर्देश

लोढ़ा सीमिति ने बीसीसीआई को 15 दिसंबर तक चुनाव कराने के दिए निर्देश

0
लोढ़ा सीमिति ने बीसीसीआई को 15 दिसंबर तक चुनाव कराने के दिए निर्देश
Complete polls by December 30 : lodha panel directs BCCI
Complete polls by December 30 : lodha panel directs BCCI
Complete polls by December 30 : lodha panel directs BCCI

नई दिल्ली। लोढ़ा सीमिति ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को चुनाव और वार्षिक आम बैठक (एजीएम) को 15 दिसंबर तक कराने के निर्देश दिए हैं।

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में सुधारों के लिए बनाई गई लोढ़ा सीमिति ने बोर्ड के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की गवर्निग काउंसिल के दोबारा गठन के लिए दूसरी बार समयसीमा तय की है और 30 दिसंबर तक इसके गठन की बात कही है। समिति ने राज्य संघों से अपने चुनाव 15 नवंबर तक निपटाने को भी कहा है।

रविवार को हुई बैठक के बाद लोढ़ा समिति ने कहा कि बैठक में बीसीसीआई को एजीएम 21.09.2016 को आयोजित कराने का निर्देश देना का फैसला लिया गया है जो कि अपने नियमित व्यवसाय तक ही सीमित रहेगी जिनका संबंध पिछले साल (2015-2016) से होगा।

साथ ही कहा है कि अगले साल (2016-17) से संबंधित मामलों पर फैसला लोढ़ा समिति की सिफारिशों में सुझाए गए नियमों को अपनाने के बाद ही लिया जाएगा।

समिति ने पिछले महीने अपनी सभी बैठकों के मुख्य बिंदु पेश किए थे जिससे पता चला था कि 25 अगस्त को बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने पहली अनुपालन रिपोर्ट दायर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि बोर्ड और राज्य संघों ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों को किस हद तक लागू किया है।