इस्लामाबाद। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान आपसी मुद्दों को सुलझाने के लिए समग्र वार्ता के लिए तैयार हो गए हैं।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से मुलाकात के बाद भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक साझा प्रेसवार्ता में यह बात कही।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत-पाकिस्तान समग्र वार्ता के लिए पूरी तरह से तैयार है और इस बातचीत का खाका विदेश सचिव तय करेंगे। सुषमा ने कहा कि वो इस बारे में गुरुवार को संसद में भी बयान देंगी।
विदेश मंत्री ने कहा कि यही वक्त है जब हमें एक-दूसरे के साथ काम करने को लेकर परिपक्वता और आत्मविश्वास दर्शाना चाहिए तथा क्षेत्रीय व्यापार एवं सहयोग को मजबूत बनाना चाहिए। पूरी दुनिया बदलाव का इंतजार कर रही है, हमें उन्हें निराश नहीं करना चाहिए।
इस बीच विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने इस बात की भी घोषणा कर दी कि अगले साल पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान हिस्सा लेने जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भेंट की। दोनों देशों के बीच रूकी हुई वार्ता प्रक्रिया को फिर से शुरू करने के प्रयासों के बीच यह मुलाकात हुई है जिसका उदेश्य संबंधों को सुधारना है।
विदेश सचिव एस़ जयशंकर और विदेश मामलों पर शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज सहित अन्य लोग भी इस बैठक में मौजूद थे।