Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फालुजा में संघर्ष जारी, 624 परिवारों ने छोड़ा शहर : यूएन - Sabguru News
Home Headlines फालुजा में संघर्ष जारी, 624 परिवारों ने छोड़ा शहर : यूएन

फालुजा में संघर्ष जारी, 624 परिवारों ने छोड़ा शहर : यूएन

0
फालुजा में संघर्ष जारी, 624 परिवारों ने छोड़ा शहर : यूएन
conflict Continuing in Fallujah, Nearly 3700 people, or 624 families have fled city : UN
conflict Continuing in Fallujah, Nearly 3700 people, or 624 families have fled city : UN
conflict Continuing in Fallujah, Nearly 3700 people, or 624 families have fled city : UN

बगदाद। इराक के फालुजा शहर में आईएस के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जबर्दस्त संघर्ष जारी है।

यहां सुरक्षा बल पिछले एक सप्ताह से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को शहर से बाहर खदेडऩे के हिंसक अभियान पर डटे हुए हैं।

संयुक्त राष्ट्र की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि इस दौरान करीब 3,700 लोग या 624 परिवार फालुजा शहर से पलायन कर गए हैं।

अधिकारियों ने यह भी कहा है कि वे शहर छोडऩे वाले नागरिकों को यह डर था कि आतंकवादी उन्हें अपने रक्षा कवच के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए आकड़ों के मुताबिक शहर छोडऩे वाले लोगों में से 1,300 अमरीयत अल-फालुजा जिले के अल-इराक शिविर में रह रहे हैं, जहां ऑफिस ऑफ द यूएन हाई कमीशनर फॉर रिफ्यूजी (यूएनएचसीआर) शरणार्थियों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहा है। बाकी लोग जिले में लगाए गए कई सरकारी राहत शिविरों में या अपने परिचितों के यहां रह रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने कहा है कि इराकी सुरक्षाबल परिवारों को शहर से बाहर निकालने में मदद कर रहे हैं और जो लोग शहर छोडऩा चाहते हैं, उन्हें सूचना उपलब्ध कराने के लिए एक हॉटलाइन भी स्थापित की गई है।

इराक के लिए यूएन मानवीय समन्वयक ने मंगलवार को बताया कि अब भी करीब 50,000 लोग इराकी शहर फालुजा में फंसे हुए हैं, जिन्हें आईएस द्वारा मानवीय ढाल बनाए जाने का खतरा है।