मुंबई। अभिनेत्री शुभांगी अत्रे के एक राजनीतिक कार्यक्रम में नजर आने के बाद कई लोगों ने कयास लगाना शुरू किया कि वह राजनीति में शामिल होने जा रही हैं, लेकिन टीवी शो भाभी जी घर पर हैं की अभिनेत्री राजनीति में जाने को लेकर असमंजस में हैं।
शुभांगी ने अपने बयान में कहा कि मैं राजनीति में जाने को लेकर असमंजस में हूं, लेकिन हां.., मुझे लगता है कि यह हमारे लिए अच्छा अवसर है। जैसा कि मुझे लगता है कि परिवर्तन के लिए राजनीति में युवाओं को सबसे ज्यादा स्वीकार किया जा रहा है, क्योंकि एक युवा के लिए वास्तव में कुछ भी असंभव नहीं होता है। अभिनेत्री का यह भी मानना है कि युवा राजनीति के रुझान में बदलाव ला सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आज के युवा न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया के वर्तमान राजनीतिक रुझान में बदलाव लाने का माद्दा रखते हैं। युवाओं में नए विचारों, मजबूती, नवाचार को लाने की क्षमता है, जिससे राजनीति को एक नया आकार मिल सकता है।