जयपुर। कांग्रेस में नए और पुराने नेताओं की खींचतान पर वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि खींचतान तो होती ही रहती है। परिवार में भी चलती है, लेकिन प्रकृति का नियम है कि पुराने पत्ते टूटते हैं तो ही नहीं कोंपले फूटती हैं। पार्टी हमेशा युवाओं को मौका देती है।
एक कार्यक्रम के सिलसिले में शनिवार को जयपुर आए दिग्विजय सिंह से राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमत्री अशोक गहलोत के बीच चल रही खींचतान के बारे में सवाल के पूछने पर उन्होंने कहा कि मैंने जो बात कही है वह गहलोत हो या दिग्विजय सिंह सब पर लागू होती है।
उन्होंने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार के प्रति संघ और भाजपा की नफरत के बारे में सब जानते हैं। यह लडाई विचारधारा की है। हम कट्टरपंथियों का विरोध करते हैं और प्रधानमंत्री उसी विचारधारा की बात करते हैं।
संसद सत्र में जीएसटी बिल पर सिंह ने कहा कि यह हमारा ही बिल था। अगर सरकार हमारी आपत्ति मान लेती है तो हम बिल पास करवा देंगे। उन्होंने कहा कि संसद चलनी चाहिए, लेकिन इसकी जिम्मेदारी सरकार की है, विपक्ष की नहीं।