नई दिल्ली। आप पार्टी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दिल्ली सरकार के खिलाफ किए जाने वाले “मशाल जुलूस” पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि राहुल गांधी और कांग्रेस नेता शायद मशाल से एक-दूसरे को ढूढेंगे।
आप पार्टी के प्रवक्ता और दिल्ली सरकार के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने शनिवार को राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित होने वाले “मशाल जुलूस” पर ट्वीट करके कहा कि बहुत दिनों से दिल्ली के कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को देखा नहीं है। शायद मशाल से एक दूसरे को ढूंढेंगे।
इससे पहले इस “मशाल जुलूस” के विरोध में आम आदमी पार्टी ने राहुल गांधी को एक पत्र भी लिखा था। पत्र में आप ने लिखा था कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस को भाजपा और नरेन्द्र मोदी सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने की जरुरत नहीं है। इसके लिए अरविंद केजरीवाल ही काफी हैं।
आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे ने पत्र में लिखा था कि मैंने सुना है कि आप दिल्ली में बिजली-पानी के मुददे पर 28 मई को मशाल जुलूस कर रहे है। दिल्ली की राजनीति में आपका स्वागत है। 28 मई को जहां से आप से यात्रा शुरू करेंगे। वहीं आप से मिलने के लिए दिल्ली इकाई का अध्यक्ष होने के नाते मैं स्वयं वहीँ मौजूद रहूंगा।
अपने पत्र में आम आदमी पार्टी ने राहुल गांधी को भोला बताते हुए कहा था कि दिल्ली में बिजली के निजीकरण और भ्रष्टाचार के लिए दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और अजय माकन ही जिम्मेदार हैं। आप पार्टी का दावा है कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बिजली की स्थिति को सुधारा है और दिल्ली की स्थिति कांग्रेस शासित राज्यों से बहुत अच्छी है।
दरअसल राजधानी दिल्ली में बिजली-पानी की किल्लत को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली सरकार के खिलाफ “मशाल जुलूस” का नेतृत्व करेंगे। ये जुलूस शनिवार को मई को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नेतृत्व में दिल्ली के राजघाट पर शाम साढ़े छह बजे निकाला जाएगा।