Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गोवा : भाजपा को सरकार बनाने का न्योता देने को कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी - Sabguru News
Home Breaking गोवा : भाजपा को सरकार बनाने का न्योता देने को कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

गोवा : भाजपा को सरकार बनाने का न्योता देने को कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

0
गोवा : भाजपा को सरकार बनाने का न्योता देने को कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी
congress challenges goa governor's decision over government formation in supreme court
congress challenges goa governor's decision over government formation in supreme court
congress challenges goa governor’s decision over government formation in supreme court

नई दिल्ली। गोवा में राज्यपाल द्वारा भाजपा को सरकार बनाने के लिए निमंत्रित किए जाने के खिलाफ गोवा कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता चंद्रकांत कावलेकर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

कावलेकर ने कहा है कि गोवा में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है इसलिए राज्यपाल को सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करना चाहिए।

कांग्रेस की ओर से देवदत्त कामत ने सोमवार शाम चीफ जस्टिस जेएस खेहर के समक्ष तुरंत सुनवाई के लिए मेंशन किया जिसके बाद चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने मंगलवार को होली की छुट्टी होने के बावजूद स्पेशल बेंच द्वारा सुनवाई कराने पर सहमति दी।

सरकार बनने और बिगडने का खेल संबंधी न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

कावलेकर ने अपनी याचिका में रामेश्वर प्रसाद के फैसले का हवाला देते हुए कहा है कि सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का सबसे पहले मौका दिया जाना चाहिए।

याचिका में सरकारिया आयोग की अनुशंसाओं का भी जिक्र किया गया है और कहा गया है कि ये रामेश्वर प्रसाद के केस के फैसले की तरह ही है।

याचिका में राज्यपाल मृदुला सिन्हा द्वारा बीजेपी नेता मनोहर पर्रिकर को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने को संवैधानिक परिपाटी का खुला खुला उल्लंघन बताया गया है।

आपको बता दें कि चालीस सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस ने 17 सीटों पर विजय पाई है जबकि बीजेपी ने 13 सीटें जीती हैं।

लेकिन भाजपा का कहना है कि उसके पास सरकार बनाने के ली 21 विधायकों का समर्थन प्राप्त है जिसकी वजह से राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।

https://www.sabguru.com/manohar-parrikar-quits-as-defense-minister-will-take-oath-as-goa-cm-tomorrow/

https://www.sabguru.com/bjp-set-to-form-govt-in-manipur-with-simple-majority/