गुना। प्रदेश में सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने के विरोध में शनिवार को कांग्रेस धरने पर बैठ गई है। हनुमान चैराहे पर धरने के बाद दो जिला प्रशासन को दो ज्ञापन सौंपकर वैट कर वापस लेने सहित अन्य मांगें की गई।
जिलाध्यक्ष योगेंद्र लुंबा ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन के साथ खिलवाड कर रही है। एक ओर सिगरेट सस्ती कर दी है, वहीं पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाकर महंगाई का बोझ जनता पर डाल दिया है। डीजल महंगा होने से पहले ही खाद व बिजली की किल्लत को झेल रहे किसानों पर दोहरी मार पड़ेगी। धरने में अन्य वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने के आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि परेशानी का हल करने की बजाय उन पर वैट का बोझ लादा जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान गुना-इटावा रेल लाइन तथा ग्वालियर-देवास फोर लेन प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करने की मांग भी की गई।