Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सहकारी समितियों के अधिकार कम करने की कांग्रेस की निंदा - Sabguru News
Home India City News सहकारी समितियों के अधिकार कम करने की कांग्रेस की निंदा

सहकारी समितियों के अधिकार कम करने की कांग्रेस की निंदा

0
सहकारी समितियों के अधिकार कम करने की कांग्रेस की निंदा

sachi

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि आज भाजपा अपने सत्ता के रसूख के बल पर जनहित के विपरीत जाकर ऐसी नीतियां बना रही है जो किसानों व आमजन के हितों के साथ समझौता करने जैसा है।

प्रदेश की भाजपा सरकार ने साजिश रचकर ग्राम सहकारी सेवा समितियों के अधिकारों पर कैंची चलाने का काम किया है। जिसके परिणामस्वरूप किसान आज पूरा कर्जा चुकाने के बाद भी आगामी फसल के लिए मिलने वाले ऋण के लिए तरस रहा है। प्रदेश में सूखे के हालात हैं, मवेशियों को पानी-चारा नहीं मिल रहा है जिसके कारण उनकी मौतें हो रही हैं।

सरकार ने पानी की कमी से जूझ रही जनता को राहत देने के लिए कोई आपातकालीन योजना नहीं बनाई है। पायलट ने शुक्रवार को बांसवाड़ा जिले के छोटी सरवन में जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार की मनरेगा योजना को भाजपा ने लचर बनाने का काम किया है, इसलिए माननीय उच्चत्तम न्यायालय को सरकार को निर्देशित कर मनरेगा के लिए पैसे आवंटित करवाने पड़े। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के दौरान सरकार का दायित्व है कि रोजगार गारंटी एक्ट को ईमानदारी से लागू करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध करवाये, परन्तु यह सर्वविदित है कि भाजपा सरकार के गठन के बाद से मनरेगा के तहत् निर्मित होने वाले मानव दिवसों में 60 प्रतिशत तक की कमी आई है।

गत् दो सालों में प्रदेश ने दो भीषण आपदाओं का सामना किया है, परन्तु आज तक 10 लाख से भी ज्यादा किसानों को फसल खराबे का मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि सरकारी बेरूखी के कारण 60 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली।

पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में बांगड़ क्षेत्र की अनदेखी चरम पर रही है, अनुसूचित जनजाति वर्ग पर अपराध के मामले में प्रदेश पहले नम्बर पर है। कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए भाजपा सरकार ने कोई विशेष इंतजाम नहीं किए हैं जिसके परिणामस्वरूप कुपोषित बच्चे मर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस के नेताओं के नाम पर चलने वाली योजनाओं के नाम बदलकर वाहवाही लूटना चाहती है, उदयपुर में पिछले कांग्रेस सरकार के शासन में खोले गये राजीव गॉंधी जनजाति विश्वविद्यालय का नाम बदलने के अलावा भाजपा ने और कुछ नहीं किया।

टीएसपी के तहत् आवंटित होने वाला बजट वास्तविक हकदारों तक पहुंचे इसे सुनिश्चित करने का काम भारत के पहले प्रधानमंत्री स्व. पं. जवाहरलाल नेहरू के समय से किया जाता रहा है, परन्तु जब से भाजपा सत्ता पर काबिज हुई इन क्षेत्रों का विकास बाधित है।

पायलट ने कहा कि भाजपा के राज में किसान, महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति व संवेदनशील तबकों का शोषण बढ़ा है, जनता में घोर निराशा व्याप्त है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसान व खेती को महत्व दिया है। आज किसानों की दुर्दशा देखकर लगता है कि प्रदेश में लोकशाही नहीं राजशाही है। उन्होंने कहा कि हम जनता के हितों की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध हैं, जनजाति क्षेत्र का विकास हो इसके लिए कांग्रेस हर स्तर पर संघर्ष करेगी।