जयपुर। प्रदेश कांग्रेस को राज्य सरकार ने हमले का एक और मौका दे दिया। मनरेगा के बेहतर क्रियान्वयन के लिए चर्चा करने के नाम पर राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से पांच सितारा होटल में बैठक आयोजित किये जाने की कांग्रेस ने कड़े शब्दों में निन्दा की है।
पार्टी उपाध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि केन्द्रीय मंत्री सहित 9 राज्यों के ग्रामीण विकास मंत्रियों का मनरेगा को बेहतर बनाने पर मंथन करने के लिए धरातल की जानकारी होना आवश्यक है ना कि पांच सितारा होटल में बैठकर करदाता के पैसे का दुरुपयोग करने की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में मितव्ययता बरतने का वादा किया था, लेकिल सरकार बनते ही शपथ ग्रहण समारोह व प्रथम वर्षगांठ के आयोजन पर भी जनता की गाढ़ी कमाई को पानी की तरह बहाया गया और अब मनरेगा पर मंथन के नाम पर सरकारी खजाने का दुरुपयोग किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि भाजपा की कथनी व करनी में सदैव अन्तर रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छा होता कि केन्द्रीय मंत्री सहित सभी मंत्री ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर इस योजना को व्यापक बनाने, सम्पूर्णता के साथ इसके क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने तथा पारदर्शी बनाने के लिए जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को प्रभावी निगरानी के लिए निर्देशित करते।