नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने रविवार को आरोप लगाया कि जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब कांग्रेस ने उनका सम्मान नहीं किया, लेकिन अब गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राजनैतिक बयान जारी करने के लिए उनका इस्तेमाल कर रही है।
गृह राज्य मंत्री ने ट्वीट किया कि कांग्रेस क्यों मनमोहन सिंह को राजनीतिक बयान देने के लिए मजबूर कर रही है? उन्होंने सभी भ्रष्टाचार उनके अधीन किए, लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में कभी सम्मान नहीं दिया।
रिजीजू की यह प्रतिक्रिया मनमोहन द्वारा नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के कार्यान्वयन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने के एक दिन बाद आई है।
सिंह ने शनिवार को सूरत में कहा था कि जीएसटी को बुरी तरह से डिजाइन किया गया और जल्दबाजी में लागू किया गया। नोटबंदी काला धन के खिलाफ बिना किसी तैयारी के छेड़ा गया अधकचरा युद्ध था, जहां उन्होंने (मोदी) हर किसी को चोर के रूप में चित्रित किया, जबकि असली अपराधी इससे अछूते रहे। 14वें गुजरात विधानसभा के लिए मतदान नौ और 14 दिसंबर को होना है।