सबगुरु न्यूज-सिरोही। पिछड़े एवं आदिवासी क्षेत्र में सीटी स्केन सेवा का लाभ निशुल्क उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर नगर परिषद के कांग्रेस पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के नाम गोपालन एवं देवस्थान राज्यमंत्री ओटाराम देवासी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कांग्रेस पार्षदों ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से आज धनतेरस पर सिरोही जिला मुख्यालय पर मरीजों के उपचार के लिए सीटी स्केन मशीन की सुविधा उपलब्ध करवाई है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने अपने शासन में जनता को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अनेक क्रांतिकारी निर्णय लेकर उनका क्रियान्वयन करवाकर संपूर्ण देश में एक विशिष्ट पहचान अर्जित की थी ओर सरकार ने निशुल्क दवाईयों के साथ-साथ सभी तरह के परीक्षण भी निशुल्क उपलब्ध करवाकर मरीजों को राहत दिलवाई थी। अब भाजपा सरकार सीटी स्केन की जांच सशुल्क करवा रही है।
पार्षदों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि कल्याणकारी सरकार को यह जांच निशुल्क करवाने का निर्णय लेकर गरीब मरीजों को राहत पहुंचाए। उन्होंने बताया कि एक तरफ सरकार चिकित्सा बीमा योजना चला रही है ओर दूसरी तरफ सीटी स्केन का चार्ज वसूल करेगी, जो जनहितकारी निर्णय नहीं है।
कांग्रेस पार्षदों ने पिछड़े, उपेक्षित एवं आदिवासी क्षेत्र में सरकारी अस्पताल में सीटी स्केन सेवा का लाभ निशुल्क करवाकर सेवा शुल्क को बीमा कंपनियों की ओर से चुकाने की निर्णय लेकर राहत दिलवाने की मांग की है। इस अवसर पर नगर परिषद के प्रतिपक्ष नेता ईश्वरसिंह डाबी, पार्षद जितेन्द्र सिंघी, गोपीलाल मेघवाल, विनोद देवड़ा, कांग्रेस जिला सचिव मुख्तियार खान, पार्षद सीतादेवी भील, पूर्व पार्षद अशोक मेघवाल, सत्येन मीणा, वरिष्ठ कांग्रेसी जैसाराम गोयली सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
related news…
https://www.sabguru.com/otaram-devasi-inaugrates-ct-scan-machine-in-sirohi/
https://www.sabguru.com/ct-scan-facility-on-ppp-mode-avail-from-tomorrow/