Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कांग्रेस की जनसुनवाई में उमडे लोग, पांच सौ से ज्यादा परिवेदना आई - Sabguru News
Home Breaking कांग्रेस की जनसुनवाई में उमडे लोग, पांच सौ से ज्यादा परिवेदना आई

कांग्रेस की जनसुनवाई में उमडे लोग, पांच सौ से ज्यादा परिवेदना आई

0
कांग्रेस की जनसुनवाई में उमडे लोग, पांच सौ से ज्यादा परिवेदना आई

2
सबगुरु न्यूज-सिरोही। सरजावाव दरवाजे पर सोमवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक संयम लोढा की ओर से आयोजित जन सुनवाई में अपनी समस्याओं की निराकरण की आस में जिलेभर से काफी संख्या में लोग उमडे।

इस भीड को देखकर यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि शहर के एक कोने में स्थित सर्किट हाउस के कोने में पूर्व प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी की ओर से आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई से ज्यादा लोगों ने लोढा के प्रति विश्वास दिखाया है। अब यह देखने की बात है कि इनमें से कितनों का निराकरण हो पाता है। यहां सवेरे ग्यारह बजे तक 125 आवेदन जमा हो चुके थे। दो घंटे की इस प्रक्रिया में पांच सौ से भी ज्यादा परिवेदनाएं दर्ज हो चुकी थी, जो संभवतः सिरोही में वर्तमान भाजपा सरकार के किसी नेता के समक्ष दर्ज परिवेदनाओं से कई गुणा ज्यादा हैं।
सिरोही में सोमवार को पूर्व विधायक संयम लोढा की ओर से आयोजित जनसुनवाई में लोगो ने पानी, बिजली, रोजगार, चिकित्सा, शिक्षा, स्वच्छ भारत, पेंशन, बी.पी.एल., पालनहार एवं खाद्य सुरक्षा में लाभ नही मिलने की लिखित शिकायतें प्रस्तुत कर निराकरण की मांग की। लोढा ने लोगो की पीडा सुनते हुए समयबद्ध रूप से निराकरण का भरोसा दिया। सवेरे 10 बजे यहां सरजावाव दरवाजे पर गांवो एवं शहरो से सैकडो महिला पुरूश व पीडितो ने उपस्थित होकर अपनी समस्याये बतायी।
जनसुनवाई में पालडी एम. के ग्रामीणो ने रोज हो रही चोरी की वारदातों के खुलासे व रोकने में पुलिस तैनात करने की मांग करते हुए अपनी पीडा सुनाई तो वहीं कोदरला के रगाराम कीर ने बिजली विभाग में तैनात अपने भाई सुजाराम पुत्र हकमाराम की 24 अप्रेल 2015 को रात्रि में सोते हुए की गई हत्या का राजफाश करने की गुहार लगाई। लोढ़ा ने परिवादियां को आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

इसी तरह चिकित्सा सुविधा से महरूम सिरोही शहर के मिर्गी रोग से पीड़ित नरेन्द्र कुमार पुत्र मूलचंद ने सरकारी अस्पताल से निःशुल्क दवाइयां नही मिलने से आर्थिक रूप से परेशानी के साथ तंगी का दुखड़ा गया एवं चम्पादेवी पत्नि बाबुलाल बावरी ने गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने का मामला रखते हुए सरकार से निःशुल्क इलाज के लिये आवेदन प्रस्तुत किया। वहां पर उपस्थित निजी चिकित्सालय के भूपतभाई देसाई को इस रोगी का जांच करवाकर सम्पूर्ण जानकारी प्रस्तुत करने का निवेदन करते हुए परिवादी को उनके अस्पताल के लिये भिजवाया तथा आश्वस्त किया कि वे इस मामले में सरकार से मदद दिलवाएंगे। इन दोनो ही चिकित्सा से जुडी समस्याओ के आने से राजस्थान सरकार एवं केन्द्र की मोदी सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं में लोगो को लाभ देने की बात की पोल खुल गई है।

कालन्द्री में पिछले 30 वर्षों से रह रहे कालबेलिया (जोगी) जाति के परिवारों के लिये आवास नही होने की शिकायत की तथा इसी तरह गोल के ऐवडी गांव के एक वागरी परिवार ने भी भूखण्ड के अभाव में रहने के लिये संकट से निजात दिलाने की फरियाद की। इसी प्रकार बोकी भागली के 16 व्यक्तियो ने भीमाराम, रूपाराम गरासिया की अगुवाई में विद्युत विभाग द्वारा 3 वर्ष पूर्व घरेलू विद्युत सम्बन्ध जोड़ने के लिये मांग राशि भरने के बाद भी विद्युत सम्बन्ध स्थापित नहीं करने का मामला रखा।
मोरली के चुन्नीलाल कुम्हार ने आस्था कार्डधारी के बावजूद कोई सरकारी सुविधाये नही मिलने की शिकायत की। जनसुनवाई में पहुंचे आकूना के गुमानसिंह देवडा व भगवानसिंह गर्ग ने आकूना से जालोर सीमा (बीठन) तक 8 किलोमीटर सडक 2013 में स्वीकृत होने के बावजूद अभी तक काम षुरू नही होने की जानकारी देते हुए लिखित में आवेदन किया कि इस कार्य को तुरन्त शुरू करवाये।भाटकडा निवासी संतोषदेवी तो दो वर्षों से पेंशन नहीं मिलने पर रो पडी। जिले में नरेगा में रोजगार उपलब्ध नही होने की भी शिकायतें प्राप्त हुई तथा नारादरा की एक महिला ने अक्टुबर-नवम्बर 2015 में किये गये तीन पखवाड़ां का भुगतान नहीं मिलने का परिवाद पेश कर भुगतान दिलवाने का आग्रह किया।

1
-सिरोही शहर में भी समस्याओं का अम्बार
जनसुनवाई में उमड़े लोगां की भीड ने सिरोही शहर में विभिन्न मोहल्लो में पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से हो रही तकलीफों के आवेदन सहित पेंशन बंद होने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित षौचालयो का अनुदान नही मिलने, खाद्य सुरक्षा में पात्रता रखते हुए भी नाम काटे जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में कच्चा मकान होते हुए भी अपात्र में श्रेणी में सरकार के कारिदो द्वारा डाले जाने से परेशान लोगो ने अपने आवेदन देकर शामिल कराने की मांग की।
इस अवसर पर शिवगंज पंचायत समिति के प्रधान जीवाराम आर्य, प्रदेष कांग्रेस कमेटी सदस्य हिम्मत सुथार, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, पिण्डवाडा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेष रावल, सिरोही के पूर्व उपप्रधान मोतीसिंह देवडा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जोगाराम मेघवाल, जिला कांग्रेस सचिव मुख्तियार खान, पूर्व शिवगंज नगर अध्यक्ष पुखराज परिहार, शिवगंज नगरपालिका में प्रतिपक्ष नेता अब्बास अली, पिण्डवाडा के संजय गर्ग, युवक कांग्रेस विधानसभा सिरोही के मुजफफर बेग, पिण्डवाडा के अजरूदीन मेमन, सिरोही के पार्षद ईश्वरसिंह डाबी, जितेन्द्र सिंघी, मारूफ हुसैन, जितेन्द्र ऐरन, प्रकाश प्रजापत, महेन्द्र मेवाडा, विनोद देवडा, पंचायत समिति सदस्य पूरण कुंवर, मंगल मीणा, पिण्डवाड़ा के छगन टांक, तलसाराम भील, सरपंच रताराम देवासी, उपप्रधान मोटाराम देवासी, हनवंतसिंह वेरा, पार्षद प्रकाश मीणा, महेन्द्र वाघेला, गोपी मेघवाल, युवा कांग्रेस के अंकुर रावल, नरेन्द्र पुरोहित, राकेष रावल, राजेन्द्रसिंह जाखोडा, देवाराम जामोतरा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सवाराम घांची, उगमसिंह लोढा, नरेन्द्रसिंह देवडा, सिराज मेमन, एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष सुरेश राव, गरासिया समाज के जिलाध्यक्ष नीबाराम गरासिया, बंटी मेघवाल सहित कई कांग्रेस के जनप्रतिनिधि एवं ब्लॉक व जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।