इलाहाबाद। फिल्म निर्माता और निर्देशक मधुर भंडारकर के मुंह पर कालिख पोतने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा करने वाले कांग्रेसी नेता के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कांग्रेसी नेता के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में दर्ज मुकदमा आईजी रेंज रमित शर्मा ने ट्विटर पर जारी पोस्टर देखकर कराया है।
फिल्म निर्माता और निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदू सरकार’ का कांग्रेसी नेता हसीब अहमद विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि इस फिल्म के बहाने भंडारकर नेहरू-गांधी परिवार को साजिशन बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
फिल्म का विरोध करते हुए कांग्रेसी नेता ने सोशल साइट्स पर कुछ दिन पहले विवादित पोस्टर जारी किया और पोस्टर के नीचे मधुर भंडारकर की फोटो लगाते हुए उनके (मधुर भंडारकर) मुंह पर कालिख लगाने वाले योद्धा को एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।
सोशल साइट्स पर वायरल हुए इस पोस्टर को मानीटरिंग के दौरान आईजी रेंज रमित शर्मा ने देखा और ट्वीट करते हुए कार्रवाई के लिए कहा।
सिविल लाइंस इंस्पेक्टर सुनील दुबे ने शनिवार को बताया कि हसीब अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।