नई दिल्ली। दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में बुधवार को कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को अग्रिम जमानत दे दी है।
मंगलवार को कोर्ट ने सज्जन कुमार की जमानत की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। ट्रायल कोर्ट ने दिल्ली के कैंट इलाके के राजनगर इलाके में भीड़ द्वारा पांच सिखों की हत्या के मामले बरी कर दिया था।
जिसके बाद सीबीआई ने बरी करने के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी। सज्जन कुमार ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाकर जज बदलने की मांग की थी जिसे कोर्ट ने 4 नवंबर को खारिज कर दिया था।