नागदा। उज्जैन जिले के औद्योगिक नगर नागदा में कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शेख मुस्तकिम पहलवान (62) ने मंगलवार देर रात रेल से कटकर आत्महत्या कर ली। उनके शव की शिनाख्त बुधवार सुबह हुई।
दोपहर दो बजे उनके निज निवास से उनका जनाजा निकाला गया और कब्रिस्तान में सपुर्दे-ए खाक किया गया। बिड़लाग्राम पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
पुलिस के मुताबिक नागदा से लगभग दो किमी दूर दिल्ली-मुबंई रेल ट्रैक पर मंगनवार देर रात को लाश मिलने की खबर मिली थी। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
रात होने के कारण पुलिस मृतक की शिनाख्त नहीं कर पाई जिसके चलते सारा खुलासा बुधवार सुबह हुआ। बताया जा रहा हैं कि पहलवान ने पारिवारिक कलह से तंग आकर आत्महत्या का कदम उठाया।
इस हादसे के बाद रेलवे लाइन से रात को ट्रेन जयपुर-भोपाल गुजरी तब दुर्घटना का पता चला। घटना स्थल पर जयपुर-भोपाल रेलगाड़ी लगभग 50 मिनट तक जंगल में भी खड़ी रही।
मृतक पहलवान शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष भी रहे थे। इन दिनों शहर के सीनियर सिटीजनों की संस्था जनजागरण मंच के वे संरक्षक थे।