ईटानगर। 60 सदस्यीय अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के 44 विधायकों में से 43 ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष को सूचित किया कि वे कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी समर्थित पीपुल्स पार्टी आफ अरुणाचल में शामिल हो गए हैं।
ज्ञात हो कि अभी दो महीने पहले ही कांग्रेस के अधिकांश विधायकों ने भाजपा से मिलकर कलिखो पुल के नेतृत्व में अपनी अलग सरकार बना ली थी।
कांग्रेस के मुख्यमंत्री नवाम टुकी ने सर्वोच्च न्य़ायालय में याचिका दायर कर राज्यपाल के विरुद्ध आरोप लगाया था। न्य़ायालय ने राज्यपाल के रवैये की आलोचना की थी और फिर से कांग्रेस को सरकार बनाने और अपना वहुमत सावित करने का निर्देश दिया था।
पार्टी को लगा कि नवाम टुकी को अलग हुए विधायक मुख्यमंत्री नहीं मानेंगे, इसलिए उनके स्थान पर पेमा खांडु के नेतृत्व में अपना बहुमत साबित कर दिया।
अदालत की इस टिप्पनी के बाद अरुणाचल के राज्य़पाल को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी। अब कांग्रेस के 43 विधायकों ने पार्टी से अलग होकर अपनी सरकार बनाए रखा। किंतु कांग्रेस पार्टी में अब केवल पूर्व मुख्य़मंत्री नवाम टुकी ही बचे हैं।