सिरोही। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नई दिल्ली में 6 मई को लोकतंत्र बचाओ मार्च रखा गया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में देश भर के कांग्रेस कार्यकर्ता 6 मई को सुबह 11 बजे जन्तर मन्तर से संसद भवन तक मार्च करेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मुख्तियार खान ने बताया कि इस संबंध में तैयारी के लिये सिरोही जिला कांग्रेस कमेटी की आवष्यक बैठक 30 अप्रेल को दोपहर 2 बजे सिरोही डाक बगले में रखी गई है।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं नवनियुक्त जिला प्रभारी लक्ष्मणसिंह रावत, महामंत्री लीला मदेरणा, सचिव करणसिंह उचियारडा, खेतसिंह मेडतिया उपस्थित रहेंगे।
खान ने बताया कि बैठक में सिरोही जिले की जनता की समस्याओ खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत लोगो को खाद्य सामग्री नही मिलने, पेंशन के नाम काटे जाने, पानी व बिजली की समस्या, किसानो के ऋण की समस्या आदि पर भी चर्चा की जायेगी।
बैठक में पूर्व विधायक संयम लोढा जिला अध्यक्ष गंगाबेन गरासिया, आबूरोड प्रधान लालाराम गरासिया, षिवगंज प्रधान जीवाराम आर्य, जिला कार्यकारिणी के सदस्य, ब्लाॅक अध्यक्ष एवं अग्रिम संगठनो के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे।