Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभागों के अध्यक्षों की घोषणा – Sabguru News
Home Bihar कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभागों के अध्यक्षों की घोषणा

कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभागों के अध्यक्षों की घोषणा

0

cong

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्यों के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्षों के नामों की घोषणा की है।
एम एम शेख को महाराष्ट्र का, गुलाब खां रैमा को गुजरात, सिराज मेहंदी को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। अमजद खां पठान को पंजाब, निजामुद्दीन कुरैशी को राजस्थान, मंजुर अहमद बेग उत्तराखंड अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख बनाया है।
सारिक रईस खां को छत्तीसगढ का, बहिउद्दीन बेग को दमन एव दीव का, अबदुस साहेल को मेघालय अल्पसंख्यक विभाग का प्रमुख नियुक्त किया गया है। असम, त्रिपुरा और आन्ध्र प्रदेश में क्रमशरू वाजाद अली चैधरी, बिलाल मिया और अहमद अली खां अल्पसंख्यक विभाग का प्रमुख बनाया गया है।