Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चीनी सेनाओं के भारत में घुसने पर कांग्रेसी सांसद ने जताई चिंता - Sabguru News
Home UP Allahabad चीनी सेनाओं के भारत में घुसने पर कांग्रेसी सांसद ने जताई चिंता

चीनी सेनाओं के भारत में घुसने पर कांग्रेसी सांसद ने जताई चिंता

0
चीनी सेनाओं के भारत में घुसने पर कांग्रेसी सांसद ने जताई चिंता
Congress MP Pramod Tiwari lashes out at modi govt over Chinese troops enter India
Congress MP Pramod Tiwari lashes out at modi govt over Chinese troops enter India
Congress MP Pramod Tiwari lashes out at modi govt over Chinese troops enter India

इलाहाबाद। चीनी सेनाएं लद्दाख में भारत की सीमा में पांच किमी तक घुस आई थी और सामरिक दृष्टिकोण से उस झील तक पहुंच गई थी जो देश की सुरक्षा के लिए अत्यंत संवेदनशील है, पर राज्यसभा सांसद  ने गहरी चिंता एवं दुख जताया और भारत की संप्रभुता से खिलवाड़ बताया है।

तिवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी कहते थे कि मेरा सीना 56 इंच का है जिस दिन मैं प्रधानमंत्री बन जाउंगा उस दिन चीन और पाकिस्तान देश की सीमाओं की तरफ कोई नजर उठाकर देख नहीं सकेगा। आज चीनी सेनाएं भारत में घुस आई और पीएम मोदी दिल्ली में बैठकर अंतर्राष्ट्रीय संगीत का आनंद लेते रहे।

तिवारी ने कहा कि जब तक कांग्रेस के नेतृत्व में केन्द्र में यूपीए की सरकार थी, हमने अमरीका के साथ दृढ़ता की नीति बनाए रखी और अमरीका को दृढ़तापूर्वक रोेक दिया था तथा अमरीका में यह साहस नहीं हुआ कि वह पाकिस्तान को एफ-16 युद्धक विमान दे सके।

लेकिन आज दृढ़ नीति छोड़कर अमरीका के सामने पलक पांवड़े बिछाने के कारण और प्रधानमंत्री द्वारा जो अमरीका की यात्रा करने के कारण तथा गणतंत्र दिवस पर अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को मुख्य अतिथि बनाकर जरूरत से ज्यादा जूडने के कारण आज अमरीका पाकिस्तान को एफ-16 युद्धक विमान की आपूर्ति करने जा रहा है। यह भारत के हितों के साथ खिलवाड़ है। इससे भारत का तीन चैथाई इस युद्धक विमान की जद में आ जाएगा।

तिवारी ने कहा कि भाजपा व गठबंधन के सहयोग से राज्यसभा पहुंचे विजय माल्या सीबीआई के उस बदले हुए दिशा निर्देश का लाभ उठाकर देश के बाहर लंदन भाग गए, जिसमें पहले सीबीआई ने आवर्जन अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वह विजय माल्या के वहां पहुंचने पर उसे गिरफ्तार कर लिया जाए।

किन्तु अब यह निर्देश आवर्जन विभाग को बदल दिया गया है कि जब विजय माल्या पहुंचे तो मात्र सीबीआई एजेंसी को सूचित किया जाए। इसी बदले हुए दिशा निर्देश का फायदा उठाकर वह लंदन चला गया।

तिवारी ने पर्यावरण का उल्लंघन करने वाले श्रीश्री के कार्यक्रम में जिस तरह से राष्ट्रपति ने इंकार कर दिया था, क्योंकि एनजीटी के पांच करोड़ जुर्माने के बाद इस संस्था का दोषसिद्ध हो गया था कि वह पर्यावरण का दोषी है। जो संस्था पर्यावरण नष्ट करने का दोषी हो उसके कार्यक्रम में पीएम ने जाकर जाने-अनजाने अपने को भी शामिल कर लिया जो शोभा नहीं देता।