Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
congress mp ranjit ranjan says proposed marriage bill is above politics expects youth support
Home Delhi मैरिज बिल हुआ पारित तो करूंगी सरकार को सलामः रंजीता रंजन

मैरिज बिल हुआ पारित तो करूंगी सरकार को सलामः रंजीता रंजन

0
मैरिज बिल हुआ पारित तो करूंगी सरकार को सलामः रंजीता रंजन
congress mp ranjeet ranjan says proposed marriage bill is above politics expects youth support
congress mp ranjeet ranjan says proposed marriage bill is above politics expects youth support
congress mp ranjeet ranjan says proposed marriage bill is above politics expects youth support

नई दिल्ली। शादी में फिजूलखर्ची पर रोक लगाने के लिए निजी विधेयक पेश करने वाली कांग्रेस की लोकसभा सांसद रंजीता रंजन ने उम्मीद जताई है कि, उनके इस विधेयक पर सियासत नहीं होगी और सभी पार्टियां इसका समर्थन करेंगी।

रंजीता रंजन ने कहा कि, उनके मुताबिक कई सांसद खुद भी महंगी शादियों पर लगाम चाहते हैं। इस विधेयक से शादी को शानो-शौकत के दिखावे का जरिया मानने वाले लोगों में डर पैदा होगा। कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि युवा बिल का समर्थन करेंगे।

उन्होंने ऐलान किया कि अगर सरकार इस बिल को पास करवाती है तो वो संसद में खड़े होकर सरकार को सलाम करेंगी। रंजीता ने कहा कि ये बिल राजनीति से परे आम आदमी के सरोकारों से जुड़ा है।

इस मैरिज (कंम्पल्सरी रजिस्ट्रेशन एंड प्रिवेंशन ऑफ वेस्टफुल एक्सपेंडीचर) बिल को जुलाई 2016 में पेश किया गया था। विधेयक के मसौदे के मुताबिक अगर कोई शख्स शादी में 5 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करता है तो उससे 10 फीसदी जुर्माना वसूला जाएगा।

जुर्माने की रकम एक ऐसे कोष में जाएगी जिससे गरीब लड़कियों की शादी में आर्थिक मदद पहुंचाई जाएगी साथ ही देश में होने वाली हर शादी को 60 दिनों के भीतर रजिस्टर कराना भी आवश्यक होगा।