चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा में कांग्रेस की ओर से राज्य की कानून व्यवस्था पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव भारी शोरगुल के बीच गिर गया।
सोमवार को सीएलपी लीडर चरनजीत सिंह चन्नी ने अविश्वास प्रस्ताव सदन में पेश किया। बहस के लिए दो घंटे रखे गए थे, लेकिन कांग्रेस ने ज्यादा समय की मांग की। स्पीकर चरनजीत सिंह अटवाल ने उस पर भी सहमति जता दी।
पंजाब विधानसभा ने जीएसटी बिल को मंजूरी दे दी। आज वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा ने इसे सदन में पेश किया, जिसे मंजूरी दे दी गई।
इसके अलावा विधानसभा में तीन और बिल दी पंजाब गुड कंडक्ट प्रिजनर (टेम्पररी रिलीज़) अमेंडमेंट बिल 2016, दी पंजाब एग्रीकल्चर प्रोडूसमार्केट्स (सेकंड अमेंडमेंट) बिल 2016 और दी पेप्सू टाउनशिप डेवलपमेंट बोर्ड (अमेंडमेंट) बिल 2016 भी पेश किए गए। इन्हें भी सदन ने मंजूरी दे दी।
अकाली दल के निलंबित विधायक परगट अब आजाद विधायक सिमरजीत और बलविदर बैंस के साथ बैठ गए। स्पीकर ने उनकी सीट बदल दी है। सत्र शुरू हुआ था तब परगट अकाली दल के खेमे में बैठे थे। विधानसभा में भी चौथा फ्रंट तैयार हो गया है।
दूसरी ओर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर अकालीदल बीजेपी विधायकों के साथ बैठी दिखाई दी। नवजोत ने आवाज-ए-पंजाब से जुड़े तीनों विधायकों के प्रदर्शन से भी दूरी बनाए रखी।