नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के नये प्रवक्ताओं, टीवी पैनलिस्टों और मीडिया विभाग के सचिवों की नियुक्ति की है। टीवी पैनलिस्ट के रूप में एक बार फिर मनीष तिवारी की वापसी हुई है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने टॉम वडक्कन के स्थान पर एसवी रमनी को मीडिया विभाग का सचिव बनाया है। वडक्कन को प्रवक्ताओं में शामिल किया गया है।
प्रणव झा और अशिष दुआ को मीडिया संयोजक बनाया गया है। नौ वरिष्ठ प्रवक्ता, 26 प्रवक्ता तथा 31 टीवी पैनलिस्ट बनाया है। रणदीप सिंह सुरजेवाला कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख है।
वरिष्ठ प्रवक्ता:
अजय माकन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
सीपी जोशी,महासचिव
सत्यव्रत चतुर्वेदी,सांसद
शकिल अहमद महासचिव
आनन्द शर्मा
गुलाम नबी आजाद
मुकुल वासनिक
पी चीदम्बरम तथा सलमान खुर्शीद
प्रवक्ताओं के नाम इस प्रकार हैं:
भक्त चरण दास
दीपेन्द्र हुड्डा
दीनेश गुन्डु राव, कर्नाटक के केन्द्रीय मंत्री
गौरव गोगई
खुशबु सुन्दर
मधु गौड याक्षी
मीम अफजल
प्रियंका चतुर्वेदी
पी एल पुनिया,सांसद
राजीव गौडा, सांसद
राजीव सातव सांसद
रजनी पाटील सांसद
आर पी एन सिंह
सुषमा देब सांसद
टाम वडक्कन
विजय इन्दर सिंघला ।
इसके अतिरिक्त
अभिषेक मुनसिंघवी
डा. अजय कुमार
ज्योर्तिदित्य सिंधिया
पीसी चाको
राज बब्बर
रीता बहुगुण जोशी
संदीप दीक्षित
संजय झा
शक्ति सिंह गोहिल
शोभा ओझा
इसके अतिरिक्त 31 प्रवक्ताओं को टीवी पैनलिस्ट के रूप में भी शामिल किया है।