Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
congress singnature campaign completed in pindwada tehsil of sirohi
Home Latest news कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान का समापन, पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने भी सराहा

कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान का समापन, पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने भी सराहा

0
कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान का समापन, पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने भी सराहा
congress singnature campaign completed in pindwada
congress singnature campaign completed in pindwada

पिण्डवाडा। कांग्रेस द्वारा सिरोही पूर्व विधायक संयम लोढा व कांग्रेस जिलाध्यक्ष गंगाबेन गरासिया की अध्यक्षता में जिले में चलाये गये हस्ताक्षर अभियान का शनिवार को पिण्डवाडा में समापन हुआ। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जिले में अपने प्रवास के दौरान इस अभियान से अवगत करवाया, जिसे उन्होंने सराहा।
समापन के दिन अभियान की शुरूआत नया सानवाडा से हुई जहां पर हस्ताक्षर अभियान के लिये बनाये गये रथ पर ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया। बाद में यह रथ ग्राम पंचायत वीरवाडा, आरासणा, झाडोली से सिरेाही रोड होते हुये पिण्डवाडा पहुंचा। इस दौरान सैंकडो की संख्या में उपस्थित लोगो ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया।
वीरवाडा में पूर्व विधायक संयम लोढा ने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये कहा कि चुनावो के दौरान भाजपा के नेता, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने वादा करते हुये कहा था कि यदि दिल्ली व जयपुर में हमारी सरकार आयेगी तो सिरेाही जिले में नर्मदा का पानी दिलाएंगे।

former mla sanyam lodha briefing about singnature campaign runs by sirohi congress in sirohi to former chief minister ashok gehlote

साथ ही लोढा ने बताया कि सरकार द्वारा सिरेाही रोड से बागरा तक रेल लाईन की सहमती तो दे दी तथा उसके लिये 2015-16 में सर्वे तो हो गया, लेकिन अपने प्रथम चरण में मांगे गये 75 करोड रूपये में से एक भी रूपया नही दिया गया है जिससे सिरेाही जिले की खुली उपेक्षा हो रही है।

लोढा ने उपस्थित जनता को कहा कि अब राजनीति से परे हट कर भारत सरकार को बजट आंवटन के लिये मजबूर करे और सांसद, जिला प्रमुख, विधायको, प्रधानों, नगरपालिका अध्यक्षों व सरपंचो पर दबाव बना उनसे पद का उपयोग कर अपने स्तर से भारत सरकार को पत्र भिजवाने की मांग करनी होगी।
इस दौरान युआईटी पूर्व अध्यक्ष हरीश चैधरी, महिला जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, 4लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश रावल, नेता प्रतिपक्ष संजय गर्ग, अल्पसंख्यक मोर्चा नगर अध्यक्ष शेर मोहम्मद, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबुलाल मेघवाल, महासचिव महेशदान आढा, पार्षद रमेश गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य नरेश रावल, प्रेमाराम देवासी, कानाराम गरासिया, पूर्व संसाद पारसाराम, नया सानवाडा सरपंच ईश्वर सिंह दहीया, मोहनलाल गर्ग, ओम गर्ग, पीराराम देवासी, जोगाराम देवासी, धनाराम मेघवाल, जोराराम देवासी, प्रभुराम माली, रेवाशंकर गर्ग, जिला प्रवक्ता हमीद कुरैशी, साजिद अली, मोतीराम कोली, मंगल मीणा, राहुल मीणा, नारायण सिंह बालदा, लाल सिह, नरपत सिह, सिंगाराम, रामाराम आदि उपस्थित थे।