Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
congress slams BJP govt and JDA officials for sealing off Rajmahal Palace hotel
Home Headlines राजमहल पैलेस पर कार्रवाई के विरोध में राजपरिवार के साथ खडी हुई कांग्रेस

राजमहल पैलेस पर कार्रवाई के विरोध में राजपरिवार के साथ खडी हुई कांग्रेस

0
राजमहल पैलेस पर कार्रवाई के विरोध में राजपरिवार के साथ खडी हुई कांग्रेस
congress slams JDA officials for sealing off Rajmahal Palace hotel
congress slams JDA officials for sealing off Rajmahal Palace hotel
congress slams JDA officials for sealing off Rajmahal Palace hotel

जयपुर। जयपुर राज परिवार और भाजपा विधायक दीया कुमारी के होटल राजमहल पैलेस और इससे जुड़ी जमीन पर जेडीए और राज्य सरकार की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस भी पूरी तरह राजपरिवार के समर्थन में आ गई है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रतापसिंह खाचरियावास ने शनिवार को राज महल में की गई गैरकानूनी कार्रवाई का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ भारी तादाद जनसमुदाय भी मौजूद था।

राजमहल का मुख्य द्वार बंद कर दिए जाने से तथा अन्य सभी गेट बंद कर दिए जाने से खाचरियावास को पैदल चलकर घूमकर पीछे से अंदर जाना पड़ा।

राजमहल पैलेस के अंदर स्थित भैरूजी के 300 वर्ष पुराने मंदिर का भी रास्ता बंद कर दिया गया है। इससे दर्शनार्थी मंदिर जाने को लेकर परेशान हो रहे थे। उन्हें भी खाचरियावास अपने साथ लेकर अंदर गए तथा मंदिर के दर्शन कराए।

खाचरियावास ने कहा कि बडे आश्चर्य की बात है कि आजादी के 70 वर्ष बाद आज तक विभिन्न पार्टीयों की 14 सरकारें राजस्थान में चुनी गई लेकिन इस चौदहवीं सरकार ने 70 वर्ष बाद राजमहल के अंदर घुसकर उस राज परिवार की जमीन पर कब्जा ले लिया, जिसने जयपुर बसाया था।

खाचरियावास को इस अवसर पर अंदर रहने वाले अनेकों लोगों ने बताया कि वो पांच पीढ़ीयों से यहां पर रह रहे हैं। जब देश आजाद नहीं हुआ था तब भी उनके पूर्वज यहां रहते थे।

राजा के इस महल जो कि जयपुर की हैरिटेज प्रोपर्टी है उसको बेवजह जिस ढंग से तोड़ा गया है वो इस परिवार की कुर्बानियों के साथ धोखा है।