Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पानी से सस्ता हो गया तेल, फिर क्यों कर रखा महंगा – Sabguru News
Home Breaking पानी से सस्ता हो गया तेल, फिर क्यों कर रखा महंगा

पानी से सस्ता हो गया तेल, फिर क्यों कर रखा महंगा

0
पानी से सस्ता हो गया तेल, फिर क्यों कर रखा महंगा
congress slams modi govt for hike in petrol and diesel price
congress slams modi govt for hike in petrol and diesel price
congress slams modi govt for hike in petrol and diesel price

पाली। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल दामों में की गई भारी बढ़ोतरी पर कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए कहा कि विदेशों में पेट्रोल पानी से भी सस्ता हो गया है लेकिन मोदी सरकार इसे लगातार महंगा करती जा रही है।

पाली कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोटू भाई, निहालचन्द जैन, सेवादल मुख्य जिला संगठक मोहन हटेला, प्रतिपक्ष नेता भंवर राव, मदन सिंह जागरवाल, जोगाराम सोलंकी, पार्षद सीताराम शर्मा, जीवराज बोराणा, आमीन अली रंगरेज, राजू बंजारा, राजेश चौहान ने संयुक्त बयान जारी कर कहा की अंतराष्ट्रीय स्तर पर पानी से सस्ता हो गया तेल की खबरों के बीच, केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल दामों में लगातार भारी वृद्धि की खबरों से जनता अपने आप को ठगा ठगा सा महसूस कर रही हैं।

कांग्रेस नेताओ ने कहा की अंतराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल ( क्रूड आयल ) के दाम लगातार गिर रहे हैं फिर भी मोदी सरकार कभी दामों में वृद्धि करके तो कभी उत्पाद शुल्क सहित करों में बढ़ोतरी कर पहले से ही अच्छे दिनों का सपना दिखाकर कड़वी दवाई पिला चुके हैं।

अब आर्थिक तंगी झेल रही जनता पर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर कमर तोडने का काम किया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जो कुछ कसर बाकी थी वह राज्य की वसुन्धरा सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वेट में बढ़ोतरी कर पूरी कर दी। कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल दरों में बढोतरी वापस लेने की मांग की।