चंडीगढ़। बेरोजगारी भत्ते पर कांग्रेस ने विधानसभा में प्रश्नकाल में जमकर हंगामा किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार भत्ते के नाम पर युवाओं से खिलवाड़ कर रही है।
इससे पहले विधायक सुनील जाखड़ ने सवाल उठाया कि राज्य में करीब पौने 4 लाख बेरोजगार युवा रजिस्टर्ड हैं। इनमें से करीब 1 लाख युवा भत्ते के लिए पात्र हैं लेकिन सरकार महज 444 बेरोजगारों को 6,52,575 रुपए भत्ता बांटने की बात कह रही है।
सरकार ने घोषणा पत्र में पढ़े-लिखे बेरोजगारों को 1000 रुपए भत्ता देने की बात कही थी, वह भी नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पिछले साल पंजाब के सिर्फ 175 बेरोजगारों को ही बेरोजगारी भत्ता दिया गया।
यह खुलासा प्रश्नकाल के दौरान सुनील जाखड़ के सवाल पर हुआ। जाखड़ ने पिछले दो सालों के दौरान बेरोजगारी भत्ते के लिए जारी फंड और इसकेनियमों के बारे में जानकारी मांगी। विभागीय मंत्री अजीत सिंह कोहाड़ ने कहा कि रोजगार दफ्तरों में रजिस्टर्ड बेरोजगारों को भत्ता दिया जाता है।
जवाब में रोजगार जैनरेशन एंड ट्रेनिंग डिपार्टमैंट के मंत्री अजीत सिंह कोहाड़ ने कहा कि वर्ष 2014-15 में सरकार ने बेरोजगारी भत्ते के लिए 16 लाख रुपए अलॉट किए थे जबकि वर्ष 2015-16 में 12 लाख रुपए अलॉट किए।
जाखड़ ने सवाल किया कि रजिस्टर्ड बेरोजगारों की संख्या के हिसाब से अलॉट धन राशि बेहद कम है। साथ ही राज्य के कई ऐसे जिले हैं, जहां अब तक युवाओं को एक रुपए भी बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है।
मंत्री ने कहा कि सरकार नियमों के मुताबिक भत्ता दे रही है, आगे भी देती रहेगी। इस पर कांग्रेस विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की व वैल में आकर विरोध जताया। इसके बाद कांग्रेसी विधायक सदन से वॉकआऊट कर गए।