नई दिल्ली। कांग्रेस ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि केंद्र आंतरिक सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए क्योंकि कांग्रेस आतंकवाद से लड़ने के लिए केंद्र के साथ एकजुट है।
पार्टी के मुताबिक पंजाब में पिछले बीस सालों में संपूर्ण शांति रही, लेकिन पिछले पांच महीने में दूसरी बड़ी आतंकी घटना सामने आयी है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दावा किया कि पार्टी को देश चलाने का लंबा तजुर्बा है अगर केंद्र सरकार को देश की सुरक्षा और मजबूत करने के लिए कांग्रेस के सहयोग की जरूरत है तो वह इसके लिए संपूर्ण रुप से तैयार हैं।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को कहा कि उग्रवाद से लड़ाई के मामले में पूरा भारतवर्ष देश के सुरक्षाबलों और सेना के साथ डट कर खड़ा है। आतंकवाद का खात्मा देश के 125 करोड़ भारतवासियों का लक्ष्य भी है और संकल्प भी।
उन्होंने पठानकोट में आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि पंजाब में 5 महीनों में होने वाला यह दूसरा आतंकवादी हमला है और पंजाब की सीमा से सटे जम्मू-कश्मीर में 5 महीनों में होने वाला ये तीसरा हमला है।
पहला आतंकवादी हमला दिनानगर जम्मू-कश्मीर में हुआ, जिसमे सेना के जवानों ने बहादुरी दिखाते हुए उग्रवादियों को मार गिराया। उसके बाद उधमपुर, गुरदासपुर में इसी प्रकार से पाकिस्तान से आए हुए उग्रवादियों ने हमला किया, इसमें एक सुप्रिडेंटेंड ऑफ पुलिस वीरगति को प्राप्त हुए। शनिवार सुबह फिर पाकिस्तान से आए हुए आतंकवादियों ने पंजाब में हमला किया।
उन्होंने दावा किया कि आतंकवाद और आंतरिक सुरक्षा राजनीति का विषय नहीं है और ना ही कांग्रेस कभी इसे राजनीति का विषय बनाती है। सुरजेवाला ने सवाल किया कि सरकार द्वारा जो कदम उठाए जा रहे हैं, क्या वो काफी हैं? उन्होंने कहा कि गत 25 तारीख को ही प्रधानमंत्री पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलकर आएं हैं और 6-7 दिन के अंदर साल के पहले दिन ही यह आतंकी घटना हो गई।
उन्होंने सवाल खड़ा किया कि प्रधानमंत्री की पाकिस्तान की यात्रा के बावजूद आईएसआई आतंकवादियों को आज भी उसी तौर तरीके से संरक्षण दे रही है जैसे पहले देती थी। सारे आतंकवादी कैंप पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चलते हैं, पाकिस्तान सरकार के संरक्षण से आज भी वो इसी तरह से चल रहे हैं।
उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री मोदी दुबारा से आंतरिक सुरक्षा का जायजा लें, पूरी जिम्मेवारी लें और जो जरुरी कदम उठाने पड़े, वो उठाएं। उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री मोदी क्या कारगर कदम उठाने वाले हैं ? उन्होंने मांग की कि पाकिस्तान से आने वाले आतंकवाद के रोकने के लिए उठाय जा रहे उपायों की जानकारी भी देशवासियों को दें।