Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
congress veteran leader Rita Bahuguna Joshi joins bjp, attacks Rahul Gandhi
Home Breaking राहुल गांधी का नेतृत्व कांग्रेस में किसी को मंजूर नहीं : रीता बहुगुणा जोशी

राहुल गांधी का नेतृत्व कांग्रेस में किसी को मंजूर नहीं : रीता बहुगुणा जोशी

0
राहुल गांधी का नेतृत्व कांग्रेस में किसी को मंजूर नहीं : रीता बहुगुणा जोशी
congress veteran leader Rita Bahuguna Joshi joins bjp, attacks Rahul Gandhi
congress veteran leader Rita Bahuguna Joshi joins bjp, attacks Rahul Gandhi
congress veteran leader Rita Bahuguna Joshi joins bjp, attacks Rahul Gandhi

दिल्ली/लखनऊ। कांग्रेस पार्टी छोड़कर गुरूवार को भाजपा में शामिल होने के बाद डा. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी का नेतृत्व किसी को स्वीकार्य नहीं है। राहुल ने दुनिया में भारत को बदनाम करने का काम किया है।

रीता जोशी ने कहा कि सेना के सर्जिकल स्ट्राईक पर दिये गये राहुल गांधी के बयान से मुझे काफी पीड़ा हुई क्योंकि सर्जिकल स्ट्राईक के मुद्दे पर जहां पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सेना की तारीफ कर रहा है वहीं कांग्रेस पार्टी सर्जिकल स्ट्राईक के सबूत मांग रही है।

उन्होंने कहा कि देश पहले होता है अन्य चीजें बाद में। रीता जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ठेके पर उठा दी गई है। प्रशांत किशोर कांग्रेसियों को राजनीति सिखा रहे हैं। यहां तक कि उठना बैठना भी प्रशांत किशोर बता रहे हैं।

अमित शाह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह खुले दिमाग के इंसान हैं। भाजपा विकास की राजनीति करती है। भाजपा को उत्तर प्रदेश में स्पष्ट बहुमत दिलाने का पूरा प्रयास करूंगी। हमने यह फैसला बहुत सोचकर समझकर लिया है। मैंने राष्ट्र तथा प्रदेश के हित में कांग्रेस छोड़ी है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में विचारों की अभिव्यक्ति का अधिकार नहीं है। उत्तर प्रदेश को सपा बसपा मुक्त प्रदेश बनाऊंगी। उन्होंने कहा कि डाक द्वारा विधानसभा से इस्तीफा भेज दिया है। लखनऊ पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप दूंगी।

https://www.sabguru.com/congress-veteran-rita-bahuguna-joins-bjp-in-presence-of-shah/