Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
OMG! गुजराती नहीं पढ पाए, लेडीज टॉयलेट में घुस गए राहुल गांधी! – Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad OMG! गुजराती नहीं पढ पाए, लेडीज टॉयलेट में घुस गए राहुल गांधी!

OMG! गुजराती नहीं पढ पाए, लेडीज टॉयलेट में घुस गए राहुल गांधी!

0
OMG! गुजराती नहीं पढ पाए, लेडीज टॉयलेट में घुस गए राहुल गांधी!
congress vice president rahul gandhi accidentally enters in ladies toilet in gujarat on wednesday
congress vice president rahul gandhi accidentally enters in ladies toilet in gujarat on wednesday
congress vice president rahul gandhi accidentally enters in ladies toilet in gujarat on wednesday

छोटा उदयपुर (गुजरात)। कांग्रेस के युवराज यानी राहुल गांधी इन दिनों गुजरात के चुनावी दौरे पर हैं। बुधवार को छोटा उदयपुर में ‘संवाद’ कार्यक्रम के जरिए युवाओं से मुखातिब थे। लेकिन, इस दौरान उन्हें थोड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।

हुआ यूं था कि कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी को टॉयलेट जाना था। वे गलती से लेडीज टॉयलेट में चले गए, भीतर एंट्री की ही थी गलती का एहसास होते ही राहुल कुछ ही सेकेंड में बाहर आ गए।

संवाद कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी टाउन हॉल से निकले थे। फ्रेश होने के लिए वे टॉयलेट की तरफ घूम गए। टॉयलेट्स के दरवाजे पर एक तरफ गुजराती में ‘महिलाओं माटे शौचालय’ यानी महिलाओं के लिए शौचालय’ लिखा था, जबकि दूसरी तरफ पुरुषों के टॉयलेट थे।

दोनों ही टॉयलेट्स के बाहर जेन्ट्स-लेडीज के साइन नहीं बने थे। राहुल गांधी गुजराती में लिखा पढ़ नहीं पाए और गलती से लेडीज टॉयलेट में जा घुसे।

बाहर खड़े एसपीजी ने मीडिया वालों को यह कहते सुन लिया कि राहुल गांधी लेडीज टॉयलेट में चले गए हैं। एसपीजी अधिकारी कांग्रेस उपाध्यक्ष को रोकने के लिए घूमे ही थे कि राहुल खुद तेजी से बाहर आ गए।

इसी दौरान कुछ फोटोग्राफर्स ने लेडीज टॉयलेट से निकलती हुई उनकी तस्वीरें खींच ली। इस घटना से राहुल गांधी कुछ असहज नजर आएं।