नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अस्वस्थ होने के कारण मंगलवार से शुरु होने वाले अपने तीन राज्यों पुड्डुचेरी, तमिलनाडु और केरल के दो दिवसीय दौरे को रद्द कर दिया है। यह जानकारी राहुल गांधी ने खुद ट्वीट करके दी है।
राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से कहा कि अफसोस की बात है कि मुझे रविवार से तेज बुखार है और डॉक्टरों ने मुझे अगले दो दिन तक आराम करने की सलाह दी है।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मैं पुड्डुचेरी, तमिलनाडु और केरल के लोगों से ना मिल पाने के लिए माफी मांगता हूं। मुझे उनके बीच 10 और 11 मई को रहने का मौका नहीं मिलेगा। कार्यक्रम में परिवर्तन के बाद दौरों को लेकर सभी को ताजा जानकारी मुहैया कराउंगा।
गत सोमवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं ने राहुल की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। राहुल की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पैशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के पास है।